भुवनेश्वर, 17 अप्रैल . बीजू जनता दल ( बीजेडी) के उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्रा ने बीजू पटनायक की 28वीं पुण्यतिथि पर कहा कि बीजू पटनायक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता थे और उनका योगदान केवल ओडिशा ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए अविस्मरणीय है.
मिश्रा ने बताया कि ओडिशा और भुवनेश्वर में पटनायक की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शामिल हुए और उन्होंने फूल अर्पित किए. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सिर्फ बीजू जनता दल ( बीजेडी) ने ही नहीं, बल्कि आम लोगों ने भी किया , क्योंकि बीजू बाबू का योगदान केवल किसी एक पार्टी या संगठन तक सीमित नहीं था.
उन्होंने कहा कि बीजू पटनायक का नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में हमेशा रहेगा. वह एक ऐसे नेता थे जिन्होंने न केवल ओडिशा के विकास के लिए काम किया, बल्कि इंडोनेशिया जैसे देशों की स्वतंत्रता में भी सक्रिय रूप से भाग लिया. बीजू बाबू का जीवन देश और ओडिशा के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उनका कार्य सिर्फ ओडिशा के विकास तक ही सीमित नहीं था, बल्कि उनके योगदान ने राष्ट्रीय स्तर पर भी एक नई दिशा दी.
उन्होंने कहा कि बीजू पटनायक के नेतृत्व में ओडिशा के हालात बदले. उनसे पहले ये प्रदेश काफी पिछड़ा था. मिश्रा ने बताया कि 1960 के दशक में बीजू पटनायक ने ओडिशा को एक आधुनिक राज्य बनाने की दिशा में काम किया और उस समय के बाद से ओडिशा विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ा. नवीन पटनायक के नेतृत्व में राज्य ने बहुत बड़ी छलांग लगाई है और बीजू बाबू के आदर्शों को अपनाते हुए ओडिशा आज एक विकसित राज्य के तौर पर आगे बढ़ रहा है.
मिश्रा ने आगे कहा कि बीजू पटनायक का सपना था कि ओडिशा न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में एक अग्रणी राज्य बने. नवीन पटनायक के नेतृत्व में ऐसा हुआ. तभी राज्य की स्थिति आज पहले से कहीं बेहतर है. बीजद यह उम्मीद जताई कि ओडिशा 2036 तक एक आदर्श राज्य होगा, और बीजू पटनायक का सपना साकार होगा.
–
पीएसएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
GT vs DC Head To Head: दिल्ली और गुजरात की भिड़ंत में किसका पलड़ा भारी, जानें आंकड़ों की जुबानी
केएल राहुल की मां ने क्यों कर दिया था उनसे बात करना बंद? आखिर क्या था दोनों के बीच का कलह
कनाडा में भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत पर भारत ने क्या कहा?
आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार ने रचा इतिहास, आईपीएल में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
शबाना आज़मी ने जावेद अख्तर से शादी पर अपनी भावनाएँ साझा कीं