कैमूर, 15 जुलाई . बिहार के कैमूर जिले में तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है.
यह मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के सकरौली गांव का है, जहां बकरी चराने गई तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, Tuesday दोपहर मोहनिया थाना क्षेत्र के सकरौली गांव की रहने वाली पांच बच्चियां बकरी चराने के लिए गांव से पूर्व दिशा में गई थीं. इस दौरान सभी बच्चियां तालाब में नहाने के लिए चली गईं.
नहाने के दौरान पांचों बच्चियां डूबने लगीं, लेकिन किसी तरह दो बच्चियां तालाब से बाहर निकल गईं और शोर मचाने लगीं. शोर को सुनकर जब तक स्थानीय लोग पहुंच पाते तब तक तीनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी.
मृतक बच्ची की पहचान जीतन राम की 11 वर्षीय पुत्री उषा कुमारी, भोरीक राम की 10 वर्षीय पुत्री महिमा कुमारी और स्वर्गीय सुरेंद्र पासी की 10 वर्षीय पुत्री सुनीता कुमारी के रूप में हुई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सीओ के पास कई बार फोन करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने शव को कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.
मोहनिया के एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सकरौली गांव के उत्तर लिलवा ताल में नहाने के दौरान तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
–
एएसएच/एबीएम
The post बिहार : कैमूर में दर्दनाक हादसा, तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत first appeared on indias news.
You may also like
राजस्थान के इस जिले में सिर्फ 5 रूपए के लिए हो गया खून-खराबा! चाचा-भतीजे की गई जान, 5 लोग बुरी तरह घायल
क्या आपको भी पूरे दिन रहता है पीठ दर्द तो सिर्फ 5 मिनट में दर्द को कहें अलविदा, जानें कैसे?
16 जुलाई को कौन सी राशियों को मिलेगा सच्चा प्यार और किन्हें धोखा, वायरल वीडियो में देखे 16 जुलाई को आपकी लव लाइफ में क्या आएंगे बदलाव
मझगईं कस्बे में युवक की संदिग्ध मौत, पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का आरोप
बिहार में अगले 48 घंटों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता जरूरी