Next Story
Newszop

मां भारती की धरती पर जन्म लेने वालों के मूल में भारतीयता : विजय सिन्हा

Send Push

समस्तीपुर, 28 अप्रैल . बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने समस्तीपुर में कहा कि मां भारती की धरती पर जन्म लेने वाले अलग-अलग धर्म, जाति, क्षेत्र और भाषा के हो सकते हैं, लेकिन उनके मूल में और डीएनए में भारतीयता है.

उन्होंने कहा कि भारतीयता से जो विरोध का भाव रखेगा, जो उसे लज्जित करेगा, भारतीयता की हत्या करने का प्रयास करेगा, उसका डीएनए समाप्त कर दिया जाएगा.

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हिंदू सनातन संस्कृति का एक बड़ा अंग है. सनातन संस्कृति सृष्टि की उत्पत्ति के साथ सभी लोगों का उद्गम स्थल है. धर्म और पंथ अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन सनातन संस्कृति ही सबका मूल आधार है. किसी धर्म की आयु 1,400 वर्ष है तो किसी की 2,000 वर्ष, लेकिन सनातन संस्कृति हजारों वर्ष पूर्व से है.”

उन्होंने इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, “बिहार में चुनाव अपने नियत समय पर होगा. बिहार की जनता लोकतंत्र की इस धरती पर लोकतंत्र की रक्षा के लिए मन-मिजाज बनाकर बैठी है. अब जाति की राजनीति नहीं, जमात और विकास की राजनीति चलेगी.”

विपक्षी दलों के महागठबंधन को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन के नेता अपने कर्मों से अपना भविष्य खुद तय कर रहे हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर उन्होंने आगे कहा कि उनके पिताजी ने 35 साल पहले जो अभियान शुरू किया था, महागठबंधन उसी जाति के जहर की लहर पर फिर से सत्ता में आना चाहती है, लेकिन बिहार की जनता इस जातीय जहर को जान चुकी है. बिहार के लोग अब विकास के साथ हैं.

उन्होंने कहा कि राजद अपराध की जमात की पार्टी है. भाजपा न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करती है. भाजपा गुंडों के विरुद्ध लड़ती है, जो उनकी पार्टी में बसते हैं.

एमएनपी/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now