गोंडल/jaipur, 20 अक्टूबर . परम पूज्य महामहंत स्वामी महाराज (स्वामी केशवजीवनदासजी) ने दीपावली और हिंदू नववर्ष के पावन अवसर पर विश्वभर के भक्तों, संतों और शुभचिंतकों को अपने करकमलों से दिव्य आशीर्वाद प्रदान किया.
उनका संदेश केवल उत्सव का नहीं, बल्कि जीवन को प्रकाशमय बनाने का आह्वान था, एक ऐसी दीपावली जो आत्मा के भीतर जले और पूरे समाज को आलोकित करे.
महंत स्वामी महाराज ने अपने पत्र में लिखा, “जिन्हें प्रभु और स्वामी की प्राप्ति है, उनके जीवन में हर क्षण दीपावली है, क्योंकि उनका जीवन निष्ठा, नियम और सतत साधना से आलोकित रहता है. जो अपने नियम, अनुशासन और सेवा में स्थिर है, वही सच्चे अर्थों में ज्योतिर्मय जीवन जीता है. दीपावली केवल दीपक जलाने का पर्व नहीं, बल्कि आत्मा के अंधकार को मिटाने और सद्गुणों के दीप जलाने का संकल्प है.”
महंत स्वामी महाराज ने कहा कि आध्यात्मिक जीवन का अर्थ है हर दिन आत्मज्योति को प्रज्वलित रखना. सेवा, नम्रता और सदाचार के दीप ही जीवन की सच्ची आरती हैं.
नए वर्ष के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि नए साल में आपके जीवन में शुभ लाभ और प्रगति हो. आपके परिवार में सुख, शांति और एकता बनी रहे, और आपके सभी संबंधों में प्रेम और सद्भाव का विस्तार हो.
महंत स्वामी महाराज ने प्रेरित किया कि हर घर में दीपक के साथ प्रेम, करुणा और सेवा का उजाला भी जलना चाहिए. उन्होंने कहा कि दीपक थोड़ी देर के लिए जलता है पर आत्मा का दीप जब जल उठता है तो वह सदा के लिए जीवन को प्रकाशमान कर देता है.
नए वर्ष के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि नए साल में आपके जीवन में शुभ लाभ और प्रगति हो. आपके परिवार में सुख, शांति और एकता बनी रहे और आपके सभी संबंधों में प्रेम और सद्भाव का विस्तार हो. महंत स्वामी महाराज ने प्रेरित किया कि हर घर में दीपक के साथ प्रेम, करुणा और सेवा का उजाला भी जलना चाहिए.
–
एएसएच/वीसी
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के लिए मैदान में उतरे 1,314 उम्मीदवार, 61 ने वापस लिया नामांकन
ऑस्ट्रेलिया से आया दिवाली पर विराट कोहली-शुभमन गिल का खास मैसेज, पूरे देश को ऐसे दी शुभकामनाएं
दुनिया के 5 सबसे बड़े ठग: राष्ट्रपति से लेकर आम` आदमी तक को बातों में फंसा कर बड़े-बड़ों को ठग लिया
स्वास्थ्य योजनाओं के एकीकरण हेतु वॉर रूम: महाराष्ट्र सरकार की नई पहल
अफगानिस्तान से भिड़ना पड़ा भारी, पाकिस्तान में चिकन से महंगे हुए टमाटर, 700 रुपए किलो पर पहुंचे दाम