बुलढाणा, 1 अक्टूबर . Maharashtra के बुलढाणा जिले के मेहकर तहसील में Police ने जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.
गोपनीय सूचना के आधार पर दो ट्रकों से 1.43 करोड़ रुपये मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा और सुगंधित पान मसाला जब्त किया गया. ट्रक चालकों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला Police अधीक्षक नीलेश तांबे के मार्गदर्शन में लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी) की टीम ने यह सफल अभियान चलाया.
Police को सूचना मिली कि अमरावती से Mumbai की ओर जा रहे दो अशोक लेलैंड ट्रकों में Government द्वारा प्रतिबंधित गुटखा और सुगंधित पान मसाला लदा हुआ है. यह माल अवैध रूप से बेचने के इरादे से समृद्धि महामार्ग के रास्ते ले जाया जा रहा था. इस पर मेहकर Police और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने देर रात करीब 2 बजे जाल बिछाया. नाकाबंदी के दौरान दोनों ट्रकों को रोका गया और तलाशी ली गई.
तलाशी में 264 बैग गुटखा (मूल्य 1,13,09,760 रुपये) और दो अशोक लेलैंड ट्रक (मूल्य 30 लाख रुपये) जब्त किए गए. कुल मूल्य 1,43,09,760 रुपये है. आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि वे अमरावती से माल लोड कर Mumbai ले जा रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद इमरान मो. हाफिज (28 वर्ष, विद्यावाणी मोहल्ला, अचलपुर, अमरावती), अजीम बेग हाफिज बेग (36 वर्ष, अंसारनगर, अमरावती) और एजाज अहमद अजीज अहमद (31 वर्ष, शिराजगांव, तह. चंदुरबाजार, अमरावती) शामिल हैं.
मेहकर Police स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 274 (विषाक्त पदार्थों का विनिर्माण), 275 (विषाक्त पदार्थों का विक्रय), 223 (सार्वजनिक सेवक द्वारा कर्तव्य में लापरवाही) और 123 (अवैध परिवहन) के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 26 (अधिकतम सीमा से अधिक बिक्री), 27 (विषाक्त पदार्थों का विक्रय) और 59 (अवैध आयात) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वहीं, एसपी नीलेश तांबे ने कहा कि ऐसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सतत अभियान चलाया जाएगा.
–
एसएचके/एएस
You may also like
Dussehra 2025 Traffic Alert: जयपुर शहर में रोडवेज बसों के रूट डायवर्ट, यातायात विभाग ने जारी की नई निर्देशावली
पाकिस्तान ने सर क्रीक में हिमाकत की तो ऐसा जबाव मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जांएगेः राजनाथ सिंह
उदित राज का सवाल, आरएसएस का अध्यक्ष आखिर क्यों कोई दलित या महिला नहीं?
इजराइली सेना ने गाजा जा रहे फ्लोटिला के 13 जहाज रोके, 150 लोगों को किया गिरफ्तार
प्रेमिका की ब्लेड से गला रेतकर की हत्या, फिर ट्रेन के नीचे आकरकीआत्महत्या…. क्या थी वजह?