Mumbai , 7 अक्टूबर . Maharashtra की ‘Chief Minister माझी लाडकी बहिन’ योजना एक बार फिर चर्चा में है. इस बार यह महत्वाकांक्षी योजना अपने बजट को लेकर सुर्खियों में बनी है. Maharashtra Government में मंत्री छगन भुजबल के बाद अब योजना को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने भी बड़ा बयान दिया है.
महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि पिछले एक साल से Chief Minister माझी लाडकी बहिन योजना चल रही है. सालाना बजट का हिसाब रखकर ही योजना को वित्त मंत्रालय ने पास किया है. लेकिन लाडकी बहिन स्कीम के अलावा भी राज्य में कई ऐसे फैक्टर हैं, जिन पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महिला एवं बाल विकास समेत हर विभाग को कुछ ना कुछ कॉम्प्रोमाइज करना होगा क्योंकि आने वाले समय में प्राथमिकता में कुछ और भी चीजें रहेंगी. उन्होंने कहा कि अब Maharashtra में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इसके लिए भी Government को वित्तीय योजना बनानी है. बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा देना है.
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि Chief Minister माझी लाडकी बहिन योजना हमारी Government बहुत सोच समझ कर लेकर आई है. इस योजना से हमारी बहनें बहुत खुश हैं. पिछले एक साल से उनको इस योजना का लाभ मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि यह योजना आगे भी ऐसे ही चलती रहेगी. इसमें शक करने की बात ही नहीं है.
बता दें कि इससे पहले Maharashtra Government में मंत्री छगन भुजबल ने कहा था कि ‘Chief Minister माझी लाडकी बहिन’ योजना के कारण दूसरी Governmentी योजनाओं पर असर पड़ रहा है.
Maharashtra में महायुति गठबंधन को विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के पीछे Chief Minister माझी लाडकी बहिन योजना को बड़ा कारण माना गया था. इस योजना को चुनाव से पहले लॉन्च किया गया था. इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई थी.
–
एमएस/डीएससी
You may also like
IPL 2026: नीलामी में धमाका करने के लिए CSK राहुल त्रिपाठी को छोड़ इन तीन सितारों पर लगाना चाहेगी दांव
शरद पूर्णिमा उत्सव में उमड़े संघ के स्वयंसेवक
हरी मिर्च काटने के बाद होती है हाथों` में जलन तो अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय झट से मिलेगा आराम
'भारतीयों को नहीं मिलेगी वीज़ा नियमों में छूट', ब्रिटेन के पीएम के बयान का भारतीयों पर कितना असर
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति` ऐसे होगा ये कमाल