बीजिंग, 7 अगस्त . संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने खुली बैठक कर बड़े पैमाने वाले आघात हथियारों के प्रसार की रोकथाम पर जिम्मेदार सुरक्षा परिषद की 1,540 समिति के कार्य पर विचार किया.
यूएन स्थित चीनी उप प्रतिनिधि कंग श्वांग ने अपने भाषण में बल दिया कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अप्रसार का लक्ष्य पूरा करने के साथ शांतिपूर्ण प्रयोग के अधिकार की रक्षा करनी चाहिए.
कंग श्वांग ने कहा कि वैज्ञानिक व तकनीकी विकास का लाभांश शेयर करना विभिन्न देशों का वैध अधिकार है. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अप्रसार का लक्ष्य पूरा करने के साथ विकासशील देशों पर शांतिपूर्ण प्रयोग का नियंत्रण हटाने की कोशिश करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि 1,540 समिति को विभिन्न देशों खासकर विकासशील देशों की ठोस मांग और असली इच्छा का पर्याप्त ख्याल कर लक्षित रूप से अंतर्रराष्ट्रीय सहयोग व सहायता करनी चाहिए ताकि विकासशील देशों को अप्रसार क्षेत्र में कमियां दूर करने में मदद मिले.
उन्होंने कहा कि अप्रसार मुद्दा वैश्विक सुरक्षा प्रशासन का मुद्दा है, जिसे बहुपक्षीय समाधान योजना और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की व्यापक हिस्सेदारी की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि चीन बड़े पैमाने वाले आघात हथियारों के प्रसार का डटकर विरोध करता है. चीन विभिन्न पक्षों के साथ 1,540वें प्रस्ताव के कारगर कार्यांवयन को बढ़ाने और अंतर्राष्ट्रीय अप्रसार व्यवस्था सुधारने के लिए योगदान देना जारी रखेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post अप्रसार का लक्ष्य पूरा करने के साथ शांतिपूर्ण प्रयोग के अधिकार की रक्षा करें : कंग श्वांग appeared first on indias news.
You may also like
8 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ट्रुम्प के टैरिफ की वजह से दुनियाभर में मंदी का खतरा बढ़ा, हर अमेरिकी को 2 लाख का नुकसान
भारतीय क्रिकेट के लिए 9 अगस्त 1996 का दिन बेहद खास, युवा सचिन तेंदुलकर को मिली थी टीम की कमान
कच्छ में भीषण सड़क हादसा : कार और ट्रेलर की टक्कर में 4 की मौत, 5 घायल
PM Modi: अमेरिकी टैरिफ के बाद आज पीएम मोदी करने जा रहे बड़ी बैठक, अमेरिका के खिलाफ लिए जा सकते हैं बड़े फैसले