मोतिहारी, 25 अप्रैल . बिहार के मोतिहारी जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ का लाभ लोग बढ़-चढ़कर ले रहे हैं. जिले के डाकघरों में इस लाभकारी योजना के तहत अब तक 72 हजार से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं. खाताधारकों ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.
मोतिहारी डाकघर के अधीक्षक आशुतोष आदित्य ने समाचार एजेंसी को बताया कि ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ की शुरुआत जनवरी 2015 में पीएम मोदी द्वारा की गई. यह बच्चियों के लिए विशेष योजना है जिसमें जन्म से लेकर 10 साल तक की बच्ची का खाता डाकघर में खुलवाया जा सकता है. खाता खुलवाने की प्रक्रिया काफी सरल है. इसके लिए बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट और अगर बच्ची के पास आधारकार्ड नहीं है तो माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड चाहिए.
उन्होंने बताया कि जिले में ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ के तहत 72 हजार से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं. पिछले वित्त वर्ष में 8,500 खाते खोले गए. इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा बच्चियों को मिले, इसके लिए डाक विभाग ग्रामीण इलाकों में बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार कर रहा है. ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ के तहत मात्र 250 रुपए देकर खाता खुलवाया जा सकता है. एक वित्त वर्ष में खाते में अधिकतम डेढ़ लाख रुपए जमा कराए जा सकते हैं. अभी इसमें 8.2 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है. 15 वर्ष तक इसमें पैसा जमा करना है और 21वें वर्ष में लगभग 5,54,613 रुपए का लाभ खाताधारक को मिलेगा.
खाताधारक शैलेश कुमार ने कहा कि यह मध्यम वर्गीय परिवार के लिए एक लाभकारी योजना है. बेटी की शादी के लिए हम लोग एक साथ इतना पैसा नहीं जुटा सकते हैं. लेकिन, इस योजना में थोड़ा-थोड़ा करके एक अच्छी रकम जमा हो सकती है. इसका लाभ भी अच्छा मिलता है. बेटी के 18 साल की होने के बाद 50 प्रतिशत और खाता खोलने की तारीख से 21 साल के बाद पूरा पैसा निकाल सकते हैं. इस योजना के कारण अब बेटियां किसी पर बोझ नहीं हैं.
खाताधारक विनीता बाला ने कहा कि पीएम मोदी की यह अच्छी योजना है. बेटी की शादी के लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा. बेटी की शादी अच्छे से हो जाएगी. उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताया.
शंभू प्रसाद ने कहा कि यह काफी अच्छी योजना है. इससे बेटियों की शादी के बारे में हमारी चिंताएं दूर होंगी. हम चाहते हैं कि इस योजना के तहत सभी को खाता खुलवाना चाहिए, जिनके घर बेटी का जन्म होता है.
–
डीकेएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
आगरा में पति ने पत्नी की हत्या की, पुलिस को दी जानकारी
हरी मटर के सेवन के दुष्प्रभाव: जानें किन्हें करना चाहिए परहेज
Singapore General Election 2025: PM Lawrence Wong's PAP Secures Two-Thirds Majority
Waqf Act: AIMPLB ने केंद्र सरकार पर लगाया गलत आंकड़े पेश करने का आरोप, कार्रवाई की मांग
6 मई 2025 का पंचांग: जानिए आज की तिथि, शुभ मुहूर्त और राहुकाल