मुंबई, 6 जुलाई . मुंबई के गोवंडी इलाके में 28 जून की देर रात 16 साल के किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पुलिस ने जांच पड़ताल में उसके 19 साल के दोस्त को आरोपी माना और शनिवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि उसने दोस्त को कोल्ड ड्रिंक में कथित तौर पर जहर डालकर पिलाया था, जिससे उसकी मौत हो गई.
बता दें, पुलिस ने आरोपी को 5 जुलाई (शनिवार) की देर रात गिरफ्तार किया. मृतक की पहचान शाहिद शेख (16) और आरोपी की पहचान जीशान शब्बीर अहमद (19) के रूप में हुई है. मृतक के पिता नौशाद नासिर शेख (36) की शिकायत पर शिवाजीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शाहिद रोज की तरह टहलने के लिए घर से निकला था. 28 जून की देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिवारवालों ने उसकी तलाशी शुरू की. उसी दौरान एक शख्स ‘रोशन’ ने शाहिद के पिता को जानकारी दी कि वह जीशान के घर पर है. जब पिता जीशान के घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि शाहिद सोया हुआ है और जीशान पास ही बैठा है. शाहिद को जगाने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन जब वह नहीं उठा तो डॉक्टर को बुलाया गया.
डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि शाहिद की मौत हो चुकी है. जब मामले की गहराई से जांच हुई, तो पता चला कि जीशान ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर शाहिद को पिलाया था, जिससे उसे उल्टी हुई और फिर उसकी जान चली गई.
पुलिस अब इस मामले में जहर की पुष्टि के लिए फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. शिवाजीनगर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और हर एंगल से जांच की जा रही है.
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ महीने पहले जीशान बिना बताए शाहिद को नागपुर ले गया था. इस घटना के बाद शाहिद के माता-पिता ने उसे जीशान के साथ मिलने-जुलने से मना कर दिया था. इसी बात से नाराज होकर जीशान ने शाहिद से बात करना बंद कर दिया था. इससे नाराज होकर उसने इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया.
–
वीकेयू/केआर
You may also like
अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र, सरकारी नशा मुक्ति केंद्रों में भ्रष्टाचार की जांच की मांग
ली छ्यांग ने ब्राजील के राष्ट्रपति से मुलाकात की
छत्रपति शिवाजी पर गलत टिप्पणी के लिए माफी मांगे गायकवाड़: जयश्री शेल्के
आकाश दीप के 10 विकेट, गिल की शानदार पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया
एमपी में 9 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर, हटाए गए मुख्यमंत्री के एसीएस, संजय दुबे को मिली नई जिम्मेदारी