New Delhi, 3 अक्टूबर . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे बहुत जल्द अपनी गतिविधियां शुरू कर देंगे. इस बात की जानकारी social media पोस्ट पर इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से दी गई है.
कांग्रेस ने खड़गे की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को Thursday शाम अस्पताल से छुट्टी मिल गई. वे स्वस्थ हैं और आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं. वे जल्द ही अपनी गतिविधियां फिर से शुरू करने के लिए तत्पर हैं, जैसा कि सलाह दी गई है. हम सभी को उनकी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का Wednesday को Bengaluru के एक निजी अस्पताल में पेसमेकर ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक किया गया. मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियांक खड़गे ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है.
social media पर मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा था कि खड़गे के लिए पेसमेकर ट्रांसप्लांट प्रक्रिया पूरी हो गई. यह एक छोटी और मामूली प्रक्रिया थी और प्रक्रिया के बाद उनकी हालत स्थिर है. उनके 3 अक्टूबर से अपना काम फिर से शुरू करने और अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होने की उम्मीद है.
ज्ञात हो कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को Tuesday को Bengaluru के एक निजी अस्पताल में पेसमेकर ट्रांसप्लांट प्रक्रिया के लिए भर्ती कराया गया था. उनके पुत्र और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने Wednesday को इसकी पुष्टि की थी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष को बुखार, थकान और पैर में दर्द के बाद यह प्रक्रिया करवाने की सलाह दी गई थी.
2 अक्टूबर को Prime Minister Narendra Modi ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से फोन पर बात की. Prime Minister मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “खड़गे जी से बात की. उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उनके निरंतर स्वस्थ रहने और दीर्घायु होने की प्रार्थना करता हूं.”
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
बाघ का आधा शरीर गायब..जमीन में दबा मिला सिर, शिकारियों की हरकत जान खौल जाएगा आपका खून
डबोक में हुई एटीएम लूट मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 6 बदमाशों की गिरफ्तारी
नारियल पानी : मरीजों के लिए अमृत या सिर्फ पेय? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद
मुरादाबाद: अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
श्रीलंका में हर साल तंबाकू और शराब से हो रही 22 हजार मौतें