पटना, 11 मई . भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर पर सहमति बनने और फिर इसके उल्लंघन को लेकर बिहार के भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है.
उन्होंने कहा कि यह निर्णय दोनों देशों की सहमति से हुआ है, इसके बाद उल्लंघन सही नहीं है. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि पाकिस्तान में अक्सर सुना जाता है कि सरकार और सेना में समन्वय नहीं होता है. कई बार तख्तापलट की भी बात सामने आती है. ऐसे में पाकिस्तान को अपने सिस्टम को अनुशासित करना चाहिए.
राजद के विशेष सत्र बुलाने को लेकर उन्होंने कहा कि शायद उन्हें याद नहीं है कि जल्द ही संसद का सत्र शुरू होने वाला है, जब सत्र शुरू होगा तो चर्चा चलेगी. उन्होंने राजद को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी दल सेना के साथ खड़े हैं. सभी दलों के बड़े नेताओं को भी धन्यवाद है.
दरअसल, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह करते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर शनिवार को लिखा, “प्रधानमंत्री से आग्रह है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर पहलगाम की आतंकी घटना से लेकर सीजफायर तक तिथि वार और बिंदुवार जानकारी देते हुए देश को भरोसे में लें. ताकि समस्त भारतवासी संसद के माध्यम से एक स्वर एक ध्वनि में भारतीय सेना के शौर्य, वीरता और पराक्रम को धन्यवाद देते हुए विभिन्न पहलुओं पर विचार रखें और आतंक की प्रयोगशाला चलाने वाले देश ‘आंतकिस्तान’ को समस्त भारत वर्ष से एक साझा संदेश जाए.”
भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने वर्तमान स्थिति को 1971 की स्थिति से अलग बताया. उन्होंने कहा कि उस समय की स्थिति अलग थी. इस बार पाकिस्तान में घुसकर हम आतंकियों को समाप्त कर रहे हैं.
–
एमएनपी/एएसी
The post first appeared on .
You may also like
साझा ऑपरेशन, रफ़ाल पर पाकिस्तान के दावे और बातचीत शुरू होने के बारे में भारतीय सेना ने क्या बताया
महिला के सामने आई कार में भालू, वायरल वीडियो ने मचाई धूम
भारत-पाक सीजफायर: विक्रम मिस्री के समर्थन में उतरे पुलकित समेत ये सितारे, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
12 मई से संकट मोचन होंगे मेहरबान इन 4 राशियों को मिलेगा बेशुमार धन, किस्मत देगी इनका साथ
जैसलमेर के ग्रामीण इलाकों में मिला पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा, ग्रामीणों में डर का माहौल