पटना, 6 अप्रैल . लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस नेताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए इस पर खुशी जाहिर की.
अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, “राहुल गांधी को बिहार से विशेष प्रेम है. इसलिए वह यहां लगातार आ रहे हैं. वह चाह रहे हैं कि बिहार की जनता को नीतीश जी और भाजपा के कुशासन से मुक्ति मिले. इसलिए वह लगातार बिहार आ रहे हैं.”
चुनाव की वजह से बिहार आने की बात को नकारते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भी राहुल गांधी कई बार आ चुके हैं.
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सियासत गरमाई हुई है. एनडीए गठबंधन ने जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फैसला किया है, वहीं महागठबंधन में अभी मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.
इस बीच, सोमवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. उनके बिहार पहुंचने के पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु की मुलाकात ‘इंडिया’ ब्लॉक के सहयोगी दल राजद के प्रमुख लालू यादव से हुई है. राहुल गांधी की बिहार यात्रा से पहले इस मुलाकात को भी काफी अहम बताया जा रहा है.
कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने लालू यादव से मुलाकात को लेकर रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लालू यादव से दिल्ली में बातचीत हुई है. उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की. उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना है. उम्मीद है कि वे जल्दी ठीक होकर पटना लौटेंगे.
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार यात्रा को लेकर बताया कि सोमवार को गांधी बिहार आएंगे और तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वह सबसे पहले बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में शिरकत करेंगे और उसके बाद पटना में संविधान सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद वह पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लेंगे.
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
वक्फ अधिनियम पर चर्चा की मांग को लेकर जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा, विधानसभा 30 मिनट के लिए स्थगित
Godrej Properties के शेयरों में 6% की रैली; Q4 में रहा शानदार बिजनेस प्रदर्शन, बुकिंग वैल्यू रिकॉर्ड स्तर पर
पति को था अपनी ही पत्नी के 'कपड़े पहनने' का शौक, महिला 11 साल तक समझती रही उसे मजाक, जब पता चली सच्चाई तो ⁃⁃
अल्लू अर्जुन की विवादित लव लाइफ
कुणाल कामरा की याचिका पर 16 अप्रैल को होगी सुनवाई