क्विटो, 8 अक्टूबर . इक्वाडोर के President डेनियल नोबोआ की कथित तौर पर हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है. इक्वाडोर Government की ओर से साझा जानकारी के अनुसार President नोबोआ दक्षिणी प्रांत कैनर की यात्रा पर थे, जिस दौरान कथित तौर पर उनकी हत्या की कोशिश की गई. मामले में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है.
पर्यावरण एवं ऊर्जा मंत्री इनेस मंज़ानो ने इस मामले में जानकारी दी है कि नोबोआ के काफिले पर Tuesday को एल ताम्बो शहर में हमला हुआ. हमले के दौरान नोबोआ अपने काफिले के साथ नए सार्वजनिक कार्यों के उद्घाटन के लिए स्टेडियम जा रहे थे.
इनसे मंजानो ने मीडिया को बताया, “करीब 500 लोग आए और पत्थर फेंकने लगे. President की कार पर गोलियों के निशान भी हैं. नोबोआ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.”
वहीं इस मामले में Police ने पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. Police ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनपर आतंकवाद के आरोप लगाए जाएंगे. इस घटना के दौरान President के काफिले में शामिल कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है.
President कार्यालय ने हमलावरों पर एक सामुदायिक परियोजना के उद्घाटन को रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
दरअसल, 12 सितंबर को नोबोआ Government ने डीजल पर सब्सिडी खत्म करने के फैसले का ऐलान किया. President के ऐलान के बाद ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. ईंधन की कीमत बढ़ने को लेकर लोगों में काफी गुस्सा था, जिसकी वजह से स्वदेशी समुदायों के नेतृत्व में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हुआ.
वहीं प्रदर्शन के 16वें दिन सार्वजनिक उद्घाटन कार्यक्रम के लिए जा रहे President के काफिले पर हमला किया. इससे पहले इक्वाडोर के President ने संगठित अपराध से जुड़ी बढ़ती हिंसा के बीच चार तटीय प्रांतों और एक कैंटन में आपातकाल की स्थिति को 30 दिनों के लिए बढ़ाने का आदेश दिया था.
–
केके/एएस
You may also like
इस बूढ़े एक्टर संग 12 साल से लिव` इन में रहती है यह एक्ट्रेस शादी किए बिना ही पति मान चुकी है
कद्दू का जूस कभी पिया है क्या आपने` अगर नही तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को
इन ट्रिक्स से करें पता की आपके नारियल` में कितना पानी है और कितनी मलाई?
मणिपुर जल जीवन मिशन में घोटाले का आरोप, कांग्रेस ने कोर्ट से जांच की मांग की
बिशुनपुर में क्रिस्प आलू चिप्स प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ