Mumbai , 30 अगस्त . बॉलीवुड और टीवी की जानी-मानी अदाकारा शमा सिकंदर हमेशा अपने स्टाइल और खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं. चाहे वे किसी इवेंट में नजर आएं या फिर social media पर अपनी कोई नई झलक साझा करें, फैंस का ध्यान खींचना उन्हें बखूबी आता है. Saturday को उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. तस्वीरों में उनकी खूबसूरती के साथ-साथ गणेश चतुर्थी की रौनक भी साफ दिख रही है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में शमा ने बेबी पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है, जिसमें गोल्डन बॉर्डर है, जो बहुत ही सुंदर लग रहा है. उनके इस पारंपरिक लुक को और भी खास बनाता है उनका स्ट्रैप ब्लाउज, जो इस साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लग रहा है. हाथ में उन्होंने नगों से जड़ी अंगूठी, साथ ही डिजाइनर कंगन और कानों में हल्के लेकिन खूबसूरत ईयररिंग्स पहने हुए हैं.
तस्वीरों में बैकग्राउंड में गणपति बप्पा की मूर्ति भी दिखाई दे रही है. कुछ तस्वीरों में उनके साथ एक्टर आयुष्मान खुराना भी नजर आ रहे हैं. वहीं शमा ने इस मौके पर अपनी मां और अपारशक्ति खुराना के साथ भी तस्वीरें लीं, जिन्हें उन्होंने मजाकिया अंदाज में ‘जिम का साथी’ बताया. कैप्शन में उन्होंने हल्के फनी अंदाज में लिखा, ”मेरी जिंदगी में सबकुछ अच्छा चल रहा है. अब देखो मैं इन फूलों का हिस्सा बन रही हूं कि नहीं?”
शमा के पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. कोई उनकी साड़ी की तारीफ कर रहा है तो कोई उनकी मुस्कान पर फिदा हो गया है.
कई लोगों ने उनकी पोस्ट पर ‘गॉर्जियस’ और ‘एंजल इन साड़ी’ जैसे कमेंट्स किए. वहीं, कुछ ने उन्हें देखकर गणपति उत्सव की बधाई भी दी.
एक फैन ने लिखा है, “साड़ी में परी लग रही हो.”
कुछ लोगों ने आयुष्मान खुराना के साथ उनकी तस्वीर देखकर सवाल भी किए कि आप दोनों कब एक साथ नई फिल्म में नजर आएंगे?
–
पीके/एएस
You may also like
एक बार एक बहुत शक्तिशाली सम्राट हुआ। उसकी बेटी इतनी सुंदर थी कि देवता तक सोचते थे—अगर उससे विवाह हो जाए तो उनका जीवन धन्य हो जाएगा। उसकी सुंदरता की चर्चा पूरी त्रिलोकी में फैल गई थी। सम्राट भी यह जानते थे। एक रात सम्राट पूरी रात अपने कक्ष में टहलते रहे। सुबह महारानी ने देखा और
एक दिन सही कीमत सही जगह पर ही मिलती है एक पिता जो बुढ़ापे में बिस्तर पर पड़ा था, उसने अपनी बेटी को बुलाया और कहा, “बेटी, मैंने तुम्हें खूब पढ़ाया-लिखाया और एक शिक्षित व्यक्ति बनाया है। अगर मैं मर गया, तो मैं तुम्हारे लिए जीवन भर कोई संपत्ति नहीं बनाऊंगा। मैंने जो भी कमाया है, वह तुम्हारी पढ़ाई पर खर्च हो गया
जयपुर में पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा, मामला गंभीर
हटो हटो एक व्यक्ति स्ट्रेचर पर आवाज देते हुए अस्पताल के अंदर दाखिल हो रहा है । तभी स्टाफ के व्यक्ति ने उनसे पूछा क्या हुआ? वह व्यक्ति बोला इनका एक्सीडेंट हुआ है सड़क किनारे पड़े हुए थे! कौन है? यह मैं नहीं जानता हूं हॉस्पिटल पास में था मैं यही ले आया । स्टाफ का व्यक्ति बोला
मेडिकल_किडनैपिंग ये होती है…… अभिनव वर्मा की माँ, जो सिर्फ 50 बरस की थीं, पेट में दर्द उठा। नज़दीक ही एक प्राइवेट अस्पताल बना है। डा. कनिराज ने माँ को देखा और अल्ट्रा साउंड कराने को कहा। प्राइवेट अस्पताल में ही अल्ट्रा साउंड हुआ और