Next Story
Newszop

चीन ने विश्व व्यापार संगठन में अमेरिका के 'पारस्परिक टैरिफ' गैंगस्टर तर्क पर पलटवार किया

Send Push

बीजिंग, 12 अप्रैल . विश्व व्यापार संगठन के माल व्यापार परिषद की पहली वार्षिक बैठक के दूसरे दिन अमेरिका ने ‘अन्य मामलों’ के अंतर्गत ‘पारस्परिक टैरिफ’ विषय को जोड़ा और तथाकथित ‘पारस्परिक टैरिफ’ को लागू करने के अपने गैंगस्टर तर्क को बढ़ावा दिया. चीनी प्रतिनिधि ने दृढ़ता से इसका जवाब दिया.

चीनी प्रतिनिधि ने बताया कि एक दिन पहले हुई बैठक में चीन ने तथाकथित ‘पारस्परिक टैरिफ’ पर अपनी स्थिति स्पष्ट रूप से बता दी थी. चीन अमेरिका द्वारा व्यापार उपायों में एकतरफा वृद्धि पर गहरा खेद व्यक्त करता है, जिसने वैश्विक अर्थव्यवस्था को भारी अनिश्चितता में धकेल दिया है. अमेरिका द्वारा प्रतिदिन उत्पन्न किए जाने वाले आश्चर्य और उथल-पुथल से वह स्थिर वातावरण नष्ट हो रहा है, जिस पर सभी देशों और सभी सदस्यों, विशेषकर विकासशील सदस्यों के व्यवसाय विकास के लिए निर्भर करते हैं. चीन राष्ट्रीय सुरक्षा के दुरुपयोग का दृढ़ता से विरोध करता है.

चीनी प्रतिनिधि ने ‘अमेरिकी टैरिफ के दुरुपयोग का विरोध करने पर चीनी सरकार की स्थिति’ में व्यक्त किए गए विचारों को दोहराया, ‘चीन एक प्राचीन सभ्यता और शिष्टाचार का देश है. चीनी लोग दूसरों के साथ ईमानदारी और विश्वास के साथ व्यवहार करने में विश्वास करते हैं. हम परेशानी नहीं भड़काते, लेकिन हम इससे डरते भी नहीं हैं. दबाव और धमकियां चीन से निपटने का सही तरीका नहीं है.’

चीन का दृढ़ विश्वास है कि सदस्यों के बीच व्यापार मतभेद कभी भी एकतरफा कदम उठाने और टैरिफ युद्ध शुरू करने का बहाना नहीं हो सकता. व्यापार युद्ध में कोई विजेता नहीं होता. चीन विश्व व्यापार संगठन को अपने केंद्र में रखकर बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को बहुत महत्व देता है और महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला के इस आह्वान का समर्थन करता है कि ‘विश्व व्यापार संगठन एक महत्वपूर्ण वार्ता मंच है और सहयोगात्मक ढांचे के भीतर समस्याओं का समाधान करना अत्यंत आवश्यक है.’

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now