कोच्चि, 22 सितंबर . भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान, दादासाहेब फाल्के से सम्मानित मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग शुरू कर दी है.
‘दृश्यम 3’ का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है. फिल्म के निर्देशक जीतू जोसेफ हैं, जिन्होंने पहले दो पार्ट का भी निर्देशन किया था.
शूटिंग की शुरुआत Monday को कोच्चि के पास एक लॉ कॉलेज में पारंपरिक पूजा के साथ हुई. पूजा के बाद मोहनलाल दिल्ली रवाना हुए, जहां उन्हें President द्वारा दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा. यह पुरस्कार उनके शानदार 40 साल के फिल्मी करियर को सम्मानित करता है और उनके लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा.
फिल्म के निर्देशक जीतू जोसेफ ने बताया कि ‘दृश्यम 3’ की कहानी जॉर्ज कुट्टी की जिंदगी के अगले चरण को दिखाएगी, जो पिछले भाग के साढ़े चार साल बाद की कहानी है.
मोहनलाल के जॉर्ज कुट्टी का किरदार पहले ही दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना चुका है, और अब सभी को यह जानने की उत्सुकता है कि आगे उनके जीवन में क्या होता है.
फिल्म के निर्माता एंटनी पेरुंबवूर ने बताया कि तीसरे पार्ट पर काम शुरू करने का फैसला दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखकर लिया गया. जॉर्ज कुट्टी की कहानी अभी अधूरी है. इसी सोच के साथ निर्देशक जीतू जोसेफ से विस्तार में चर्चा की और फिर ‘दृश्यम 3’ को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया.
‘दृश्यम’ का पहला पार्ट 2013 में आया था और उसने मलयालम सिनेमा में नई मिसाल कायम की थी.
इसके बाद 2021 में आए दूसरे पार्ट ने थिएटर और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों का दिल जीता. दोनों फिल्मों को India ही नहीं, दुनियाभर में खूब पसंद किया गया और मोहनलाल की एक्टिंग को भी खूब सराहा गया.
अब, ‘दृश्यम 3’ को लेकर भी दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. निर्माता के अनुसार, यह फिल्म मार्च 2026 में रिलीज की जाएगी.
–
पीके/एबीएम
You may also like
Women's World Cup 2025: टॉस पर मचा बवाल! भारत-पाकिस्तान मैच में रेफरी की गलती ने बढ़ाया विवाद
Bihar Election 2025: ईवीएम में रंगीन फोटो, पोस्टल बैलेट को लेकर नया नियम... बिहार चुनाव में पहली बार दिखेंगे ये 17 बड़े बदलाव
100 साल पहले हुई थी वाघ बकरी` चाय की स्थापना उच्च – नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश
5 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
अपनी जन्म तारीख से जानें आपके इष्ट` देवता कौन हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख