Patna, 6 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के पहले Patna के लोगों को Government ने बड़ा तोहफा दिया है. Chief Minister नीतीश कुमार ने Monday को Patna मेट्रो के तहत भूतनाथ से न्यू आईएसबीटी तक पहले फेज मेट्रो के परिचालन का उद्घाटन किया. इस मौके पर उप Chief Minister सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहे.
बताया गया कि फिलहाल यह मेट्रो सेवा 4.3 किलोमीटर के रूट पर चलेगी, जो तीन स्टेशनों आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ रोड के बीच संचालित होगी. उद्घाटन के बाद Chief Minister नीतीश कुमार ने भी मेट्रो की सवारी की. मेट्रो की शुरुआत के बाद राजधानीवासियों ने प्रसन्नता जताई है. लोग मेट्रो की पहली झलक देखने को लेकर उत्साहित दिखे.
मेट्रो के कोच को मधुबनी पेंटिंग से खास तौर पर सजाया गया है, जो बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है. कोचों में गेट, खिड़कियों और अंदरूनी हिस्सों पर बिहार के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के आकर्षक स्टिकर लगाए गए हैं. शुरुआत में मेट्रो की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
बताया गया कि आईएसबीटी से जीरो माइल का किराया 15 रुपए होगा, वहीं न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ मेट्रो स्टेशन का किराया 30 रुपए निर्धारित किया गया है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर मेट्रो कोच में 360-डिग्री cctv कैमरे लगाए गए हैं. मेट्रो कोच में मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा भी होगी. प्रत्येक कोच में सभी दरवाजों के पास एक लाल रंग का पैनिक बटन दिया गया है.
कोच के अंदर डिस्प्ले बोर्ड पर अगले स्टेशन की जानकारी और घोषणाएं लगातार चलती रहेंगी. फिलहाल इसका परिचालन सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा. हर 20 मिनट के अंतराल पर प्रत्येक स्टेशन पर मेट्रो उपलब्ध होगी. प्रतिदिन मेट्रो 40 से 42 फेरे लगाएगी. महिलाओं और दिव्यांगों के लिए प्रत्येक ट्रेन में 12-12 सीटें आरक्षित होंगी.
इस मौके पर Chief Minister नीतीश कुमार ने कॉरिडोर वन के तहत Patna जंक्शन सहित छह भूमिगत मेट्रो स्टेशनों और 9.35 किलोमीटर लंबी सुरंग की आधारशिला भी रखी. इस दौरान उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच पहली ईंट रखी. इसका निर्माण कार्य अगले 42 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
ममता सरकार में भाजपा नेताओं की जान सुरक्षित नहीं : समीर उरांव
बाप रे! खुद के सिर में ही` ठोक ली 3 इंच की कील, डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बचा ली जान
जब पति लकवे का शिकार हुआ,` तो` बिखर गई 30 साल की महिला की दुनिया… तन्हाई ने करीब ला दिया गैर मर्द, फिर हुआ वो अंजाम जिसने सबको चौंका दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं पर हमले की निंदा की, टीएमसी पर उठाए सवाल
विपक्ष के झूठे मुद्दों से जनता गुमराह नहीं होगी, एनडीए को ही मिलेगा समर्थन : सैयद जफर इस्लाम