कोलकाता, 2 जुलाई . कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच चल रहे कानूनी विवाद पर अहम फैसला सुनाया. अदालत ने शमी को हसीन जहां और बेटी को चार लाख रुपए प्रति माह भरण-पोषण के तौर पर देने का आदेश दिया है. फैसले से संतुष्ट हसीन जहां का कहना है कि शमी जैसी जिंदगी बिता रहे हैं, उन्हें और बेटी को भी वैसी ही जिंदगी जीने का हक है. इसके साथ ही हसीन जहां ने बताया कि अब वह अपनी बेटी को एक अच्छे स्कूल में पढ़ा सकती हैं.
हसीन जहां ने समाचार एजेंसी ‘ ’ से कहा, “मैं माननीय कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश और मेरे वकील के प्रति काफी शुक्रगुजार हूं. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने काफी सपोर्ट किया.”
हसीन जहां ने बताया, “हमने यह केस साल 2018 में फाइल किया था. कलकत्ता हाई कोर्ट के इस फैसले से मैं काफी संतुष्ट और खुश हूं. मैं आर्थिक कारणों के चलते अपनी बेटी को अच्छे स्कूल में नहीं पढ़ा पा रही थी. अब इस आदेश के बाद काफी मदद मिलेगी.
“शमी जिस तरह की जिंदगी जीते हैं, मुझे और बेटी को भी वैसी ही जिंदगी मिलनी चाहिए. मुझे लगता है कि मेंटेनेंस और ज्यादा होना चाहिए था. हमने याचिका में भी चार लाख रुपए से ज्यादा अमाउंट रखी थी. मैं इस फैसले से खुश हूं, लेकिन मुझे लगता है कि यह अमाउंट कम है.”
मोहम्मद शमी के लिए हसीन जहां ने कहा, “जो इंसान कभी कुछ नहीं था, उसके बाद अचानक से कुछ बन गया, तो उनमें इतनी अकड़ आ गई, इतना घमंड आ गया कि उन्हें आज अपने बीवी-बच्चों का ध्यान ही नहीं है. जब यह घमंड टूटेगा, तब उनको अपनी पत्नी और बच्चे, दोनों याद आएंगे. उन्होंने अपने घमंड की वजह से हमसे कोई संपर्क नहीं किया है. वह पिछली बार जस्टिस के डर से अपनी बेटी से मिले थे.”
उल्लेखनीय है कि साल 2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें घरेलू हिंसा, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना, दहेज उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए थे.
–
आरएसजी/एकेजे
The post कोर्ट के फैसले से संतुष्ट हसीन जहां, कहा – ‘अब अपनी बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ा सकूंगी’ first appeared on indias news.
You may also like
'एक्टिंग करना आज भी मेरे लिए चुनौतीपूर्ण', 'संघर्ष' शब्द से शुभांगी अत्रे को दिक्कत
बिहार में वोटर लिस्ट से मतदाताओं को हटाने की साजिश, बीएलओ को गांवों में घुसने नहीं देंगे: पप्पू यादव
दिल्ली में डबल मर्डर से दहशत, मां-बेटे की घर में घुसकर हत्या
दिशा सालियान मामले में आदित्य ठाकरे को क्लीन चिट, रोहित पवार बोले- इस पर राजनीति करने वाले मांगे माफी
राजस्थान में दर्दनाक घटना, मां ने बेटे को दुल्हन की तरह सजाया, कुछ देर बाद पूरे परिवार ने टंकी में कूदकर दी जान