Mumbai , 18 जुलाई . शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने अमेरिका द्वारा पाकिस्तान समर्थित द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को आतंकी संगठन घोषित करने के फैसले का स्वागत किया.
समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान की आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली नीतियों का सबूत है. पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद का बीज बोता है, आतंकियों को पनाह और पैसा देता है. ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में ही पाया गया था. अमेरिका सहित पूरी दुनिया को पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों की जानकारी है.
चुनाव आयोग पर कांग्रेस की तरफ से सवाल उठाए जाने पर शिवसेना प्रवक्ता ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला और कहा कि जब भी चुनाव नजदीक आते हैं, राहुल गांधी को कांग्रेस की हार का डर सताने लगता है. इसके लिए वे चुनाव आयोग पर सवाल उठाकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं. Lok Sabha चुनाव में भी कांग्रेस ने यही रणनीति अपनाई थी, लेकिन कर्नाटक और तेलंगाना में जीतने पर वे चुप रहे. देश की जनता अब राहुल गांधी के इरादों को समझ चुकी है.
बिहार विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए कृष्णा हेगड़े ने कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना कराकर सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार छह-सात बार Chief Minister बन चुके हैं और बिहार की जनता का उन पर और भाजपा पर भरोसा कायम है. इस बार भी बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी और कोई इसे रोक नहीं सकता.
रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच पर हेगड़े ने कहा कि वाड्रा ने गुरुग्राम में सस्ते दामों पर तीन जमीनें खरीदी, जिनमें भ्रष्टाचार साफ दिखता है. ईडी स्वतंत्र रूप से जांच कर रही है और इसमें सरकार का कोई दखल नहीं है. जांच एजेंसी कानून के अनुसार काम कर रही है और भ्रष्टाचार करने वालों पर निष्पक्ष कार्रवाई होगी.
वहीं, महाराष्ट्र विधान भवन में शिवसेना विधायक गोपीनाथ पडलकर और जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों के बीच हुई झड़प को हेगड़े ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि विधानसभा जैसे पवित्र स्थान की गरिमा बनाए रखनी चाहिए. Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. दोनों नेताओं ने माफी मांग ली है और आश्वासन दिया है कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी.
–
एसएचके/जीकेटी
The post पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद का बीज होता है : कृष्णा हेगड़े first appeared on indias news.
You may also like
30mm की पथरी हो या गांठ हो बरसों पुरानी, ये देसी साग कर देगा जड़ से साफ। डॉक्टर भी रह गए हैरान˚
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में स्वामी शक्ति शरणानंद से की मुलाकात, लिया आशीर्वाद
इन 5 सब्जियों को अगर प्रेशर कुकर में पकाया तो बन जाएंगी ज़हर, शरीर को लग सकता है तगड़ा झटका। जानिए पूरी सच्चाई˚
नदी पार करते समय डूबी सब-इंस्पेक्टर की कार, बाल-बाल बची जान
Relationship Tips : इन 5 कारणों से लड़कियों को पसंद आते हैं बड़ी उम्र के पुरुष˚