बेंगलुरु, 10 अगस्त . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Sunday को कर्नाटक के दौरे पर होंगे, जहां वे बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इससे क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा और यात्रा सुविधाएं बेहतर होंगी.
पीएम के इस दौरे को लेकर स्थानीय लोगों, खासकर स्कूली छात्रों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. ये नई ट्रेनें न केवल यात्रा के समय को कम करेंगी, बल्कि आधुनिक सुविधाओं के साथ यात्रियों को बेहतर अनुभव भी प्रदान करेंगी.
छात्र चेतन मीणा ने से बातचीत में कहा कि वह बहुत ही उत्साहित हैं और आभारी हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिला. वे भारतीय रेलवे को धन्यवाद देते हैं और कहते हैं कि पीएम का देश के लिए मेहनत करना प्रेरणादायक है. वंदे भारत ट्रेन ‘विकसित भारत’ के लिए अहम भूमिका निभाएगी.
कॉलेज की छात्रा आलिया ने बताया कि पीएम मोदी के साथ वंदे भारत के उद्घाटन समारोह के दौरान यहां उपस्थित रहना हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है. वह बहुत अच्छे हैं; वह सभी के लिए प्रेरणादायक हैं. हर्षल ने कहा कि मैं काफी नर्वस हूं, लेकिन आज हम लोगों के लिए बहुत बड़ा दिन है कि पीएम मोदी यहां से तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
एक अन्य छात्र ने कहा कि हमारे लिए बहुत बड़ा पल है कि हम यहां पर पीएम मोदी से मिलेंगे. वंदे भारत का बेंगलुरु में आने से यात्रा करने में काफी सहूलियत होगी. एक अन्य छात्र ने कहा कि वह बहुत खुश है कि उसे पीएम मोदी से मिलने का मौका मिलेगा. पीएम तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
छात्र ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी की कड़ी मेहनत और साफ छवि बहुत पसंद है. वे भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक पीएम रहे हैं. वे मेरे लिए आदर्श हैं. वंदे भारत ट्रेन भारत की सबसे अच्छी ट्रेनों में से एक है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केएसआर रेलवे स्टेशन पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद, वह बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे और आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे.
–
डीकेएम/एएस
The post पीएम मोदी के बेंगलुरु दौरे को लेकर स्कूल-कॉलेज के छात्राओं में दिखा उत्साह appeared first on indias news.
You may also like
छत्तीसगढ़ के 141879 किसानों को 11 अगस्त काे हाेगा 152.84 करोड़ रुपये का दावा भुगतान
हरियाणा में फॉरेस्ट रेंजर व डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर के लिए पीएमटी व पीईटी 11 अगस्त से
पिहोवा को दर्शनीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगी सरकार:नायब सिंह सैनी
मप्र के स्कूलों में 15 अगस्त तक मनाया जा रहा है 'हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता' अभियान
भोपालः राइड फॉर प्राइड” साइकिल रैली में देशभक्ति का उमड़ा जज़्बा, 500 से अधिक राइडर्स ने की भागीदारी