Gujarat, 1 अक्टूबर . Gujarat प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इन्द्रविजय सिंह गोहिल ने Wednesday को एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर वोट चोरी को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए.
इन्द्रविजय सिंह गोहिल ने कहा कि Lok Sabha में विपक्ष नेता राहुल गांधी द्वारा वोट अधिकार से हो रही चोरियों का मुद्दा उठाया गया है. गोहिल ने दावा किया कि देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में गलत सूची और फर्जी दस्तावेजों के जरिए गड़बड़ी की जा रही है.
कांग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग के सामने यह बड़ा सवाल है और पार्टी पांच करोड़ नागरिकों के सिग्नेचर अभियान के साथ मोर्चा खोलेगी. गोहिल ने बताया कि हाल ही में घोषित हुए मतदाता आंकड़ों में भी गड़बड़ी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव आयोग का उपयोग अपने हित में कर रही है और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटील के चौरासी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सूची में धांधली की जा रही है.
कांग्रेस ने ऐलान किया कि आगामी दिनों में Gujarat के सभी मत क्षेत्रों में सम्मेलन आयोजित होंगे. दिल्ली में सबसे बड़ा मार्च आयोजित कर नागरिकों को जोड़ा जाएगा. 3 अक्टूबर से सिग्नेचर अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें खासतौर पर युवाओं और महिलाओं को जोड़ा जाएगा.
गोहिल ने आरोप लगाया कि भाजपा Government में मत का मूल्य खत्म किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाएं महंगाई से जूझ रही हैं, जबकि भाजपा सत्ता की भागीदारी में व्यस्त है. कांग्रेस ने ये भी कहा कि उसके पास सभी दस्तावेजी सबूत मौजूद हैं और वह आक्रामक आंदोलन करेगी.
–
मोहित/डीएससी
You may also like
बिच्छू का जहर तुरंत कैसे उतारे?` आयुर्वेदिक` डॉक्टर ने बताया बिच्छू के काटने पर क्या करना चाहिए
डाकघर की RD स्कीम: बिना रिस्क के गारंटी रिटर्न का आसान तरीका!
पर्सनल लोन नहीं चुकाया तो क्या` जाना` पड़ेगा जेल? जान लो कानून और बचने के तरीके
रोजाना दूध में दालचीनी मिलाकर पिएं, वजन घटेगा और इम्यूनिटी बूस्ट हो जाएगी!
पवन कल्याण की फिल्म OG ने पहले हफ्ते में कमाए 250 करोड़, लेकिन क्या होगी आगे की राह?