नई दिल्ली, 15 अप्रैल . नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने भाजपा पर जोरदार निशाना साधा है. राशिद अल्वी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस परिवार से खौफजदा है. उसे लगता है कि अगर बीजेपी को कोई हटा सकता है तो वह एकमात्र कांग्रेस पार्टी है.
मंगलवार को न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि भाजपा कांग्रेस को डराना चाहती है और कांग्रेस को खत्म करना चाहती है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तो कई बार कह चुके हैं कि वह कांग्रेस मुक्त भारत बनाना चाहते हैं. देश में इस तरह का बयान क्या ठीक है. राशिद अल्वी ने कहा कि भाजपा बदले की भावना से काम कर रही है. देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि ईडी, सीबीआई केंद्र सरकार के इशारों पर काम कर रही है. भाजपा गांधी परिवार को बदनाम कर रही है. इस मामले में जब अदालत कांग्रेस परिवार को 10 से 15 साल बाद बरी कर देगी तो भाजपा क्या जवाब देगी.
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा मीडिया के जरिए कांग्रेस को बदनाम करना चाहती है. उन्होंने कहा कि संविधान का आर्टिकल 14 कहता है कि देश में हर आदमी कानून के सामने बराबर है. लेकिन, जिन लोगों पर भाजपा भ्रष्टाचार का आरोप लगाती रही है, वे आज इनकी पार्टी में हैं और मंत्री बने हुए. आर्टिकल 14 उनके लिए खामोश हो जाता है. निश्चित तौर पर जो हो रहा है वह बदले की भावना से हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस चार्जशीट में उन लोगों के नाम भी दिए हैं जो गांधी परिवार के नजदीक हैं.
भाजपा को एहसास होना चाहिए कि आप के हाथों में हमेशा ताकत नहीं रहेगी. कल विपक्ष की सरकार बनती है तो वह भी यही काम करता है तो आपको कैसा महसूस होगा. जिस तरह के कदम भाजपा उठा रही है उससे लोकतंत्र खत्म हो रहा है.
नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा कहा कि भाजपा हमारे हाईकमान को दबाना चाहती है. लेकिन, जितना आप हमें दबाएंगे कांग्रेस उतना ही उठकर ऊपर आएगी.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
आज केरवा से गिद्धों का पहला समूह छोड़ा जाएगा उनके प्राकृतिक रहवास में
Cash Deposit Rules Changed: Know the New RBI Guidelines for Savings and Current Accounts
कैल्शियम का सबसे बड़ा स्त्रोत, नपुंसकता की सबसे अच्छी दवा है. कंप्यूटर की तरह चलने लगेगा दिमागˈ
आईएसएसएफ विश्व कप : सुरुचि इंदर सिंह ने स्वर्ण, मनु भाकर ने रजत पर किया कब्ज़ा, सौरभ चौधरी को कांस्य
Samsung फैंस के लिए बुरी खबर! One UI 7 अपडेट का रोलआउट बग के कारण रुका