पलामू, 3 नवंबर . Jharkhand के पलामू जिले के हरिहरगंज में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स ने सुपारी किलरों से पड़ोसी की हत्या करवा दी. Police ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है.
यह वारदात 27 अक्टूबर को सामने आई थी. दुकान चलाने वाले जसमुद्दीन अंसारी उर्फ नवाब की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. शव मिलने के बाद सैकड़ों लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए थे. पलामू के Police अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने Monday को बताया कि जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या का मास्टरमाइंड मृतक का पड़ोसी इरफान अंसारी है. इरफान ने अपने पड़ोसी जसमुद्दीन अंसारी की हत्या सिर्फ चार फीट रास्ते को लेकर करवाई.
दोनों के बीच पहले यह सहमति बनी थी कि घर निर्माण के दौरान आठ फीट चौड़ा रास्ता छोड़ा जाएगा, जिसमें चार फीट जमीन दोनों की तरफ से दी जानी थी, लेकिन जब जसमुद्दीन ने अपने हिस्से का रास्ता नहीं छोड़ा, तो विवाद बढ़ गया और इरफान ने हत्या की साजिश रच डाली.
Police के अनुसार, इरफान अंसारी ने हत्या को अंजाम देने के लिए पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र निवासी अब्दुल रमजान और बिहार के औरंगाबाद निवासी सैफुल्लाह खान को ढाई लाख रुपए की सुपारी दी थी. इन्हें 50 हजार रुपए अग्रिम के रूप में दिए गए थे.
पलामू Police ने मुख्य साजिशकर्ता इरफान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, हत्या में शामिल अब्दुल रमजान को भी दबोच लिया गया है, जबकि सैफुल्लाह खान की तलाश जारी है. मामले की जांच के लिए हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार और अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी.
एसपी ने बताया कि यह हत्या पूर्णतः जमीन विवाद का परिणाम है और इसमें शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

सिर्फˈ 2 बूंद और गर्म पानी से हो जाएगा चमत्कार मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म डॉक्टर भी देख रह गए दंग﹒

रोज़ˈ के खाने में छुपा है ज़हर. खोखला बना देता है एल्युमिनियम बर्तनों में पका खाना. जानिए किस धातु के बर्तन में पकाना है सबसे सेहतमंद﹒

Video:ˈ अलग-अलग जगहों के केले के साइज बता रहा था शख्स, एंकर ने दिया मज़ेदार रिएक्शन..﹒

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 4 नवंबर 2025 : आज वैकुण्ठ चतुर्दशी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

ताजमहलˈ का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है, क्लिक करके जाने पूरी खबर﹒




