रांची, 1 जुलाई . झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए का पैसा कांग्रेस पार्टी के पास गया है.
राजेश ठाकुर ने भाजपा सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे लगता है कि उनका दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है. उन्हें केंद्र में कोई पद देना चाहिए.
समाचार एजेंसी से बातचीत में कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस तरह के आरोप निशिकांत दुबे लगा रहे हैं, उसे देखते हुए एनआईए को तुरंत इसकी जांच करनी चाहिए. पहले इन लोगों ने ईडी की आड़ लेकर हम पर आरोप लगाए और अब ये सीआईए का हवाला देकर हम पर आरोप लगा रहे हैं. अगर यह सिलसिला यूं ही जारी रहा, तो बहुत मुमकिन है कि आने वाले दिनों में ये लोग आईएसआई की आड़ लेकर भी हम पर आरोप लगाएं.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को देखना चाहिए कि निशिकांत दुबे काफी गंभीर आरोप लगा रहे हैं. लिहाजा इसकी जांच होनी चाहिए, ताकि सबकुछ साफ हो सके. मैं चाहता हूं कि उनसे इस मामले पर पूछताछ होनी चाहिए, ताकि यह साफ हो सके कि आखिर वो इस तरह के आरोप किस आधार पर लगा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अब हम सभी लोगों को निशिकांत दुबे को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. वह यह संदेश पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं कि मौजूदा समय में उनकी बातों की वैल्यू है. मुझे नहीं लगता है कि वो जिस तरह की बातें कर रहे हैं, उसे देखते हुए उन्हें कोई गंभीरता से ले रहा है.
उन्होंने कहा कि वह अपनी तरफ से ऐसी बातें करके केंद्र सरकार तक यह संदेश पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं कि मुझे कोई पद मिल जाए. केंद्र सरकार को उनके इस संदेश पर विचार करना चाहिए.
इसके अलावा कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया के राजद को ‘समाजवादी’ की जगह ‘नमाजवादी’ बताए जाने की निंदा की. उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में गौरव भाटिया जैसे नेता को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. गौरव भाटिया ने खुद समाजवादी पार्टी से करियर शुरू किया. इसके बाद भाजपा में शामिल हो गए. आखिर वो कहां से समाजवादी समझेंगे.
–
एसएचके/एसके/एबीएम
The post कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर का निशिकांत दुबे पर हमला, कहा- उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं first appeared on indias news.
You may also like
क्या नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ के समर्थन में अपनी आवाज खो दी?
अनिल कपूर को एयर इंडिया के स्टाफ से मिला खास नोट, जानें क्या लिखा था!
02 जुलाई को मातारानी करेंगी साल का सबसे बड़ा परिवर्तन इन 4 राशियों के जीवन से मिट जायेगा दुख का नामोनिशान
02 जुलाई 2025 की सुबह होते ही इन 4 राशियों को मिलेगा संकट मोचन का वरदान, हर संकट से मिलेगी आजादी
देखें: 3 नई साउथ इंडियन फिल्में और वेब सीरीज जो आपको जरूर देखनी चाहिए