संगरूर (पंजाब), 6 अप्रैल . लंबे संघर्ष के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आखिरकार 130 दिन से जारी आमरण अनशन खत्म करने का निर्णय लिया. यह महत्वपूर्ण फैसला उन्होंने सरहिंद महापंचायत के दौरान लिया, जहां किसानों और संगठनों की काफी संख्या में उपस्थिति थी. पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि राज्य सरकार ने किसानों की कोई मांग लंबित नहीं रखी है.
चीमा ने डल्लेवाल के अनशन समाप्त किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमने पहले ही किसान नेताओं से आमरण अनशन खत्म करने की अपील की थी. लड़ाई लंबी है और हमें इसे संगठित रूप से केंद्र सरकार के खिलाफ जारी रखना है.”
चीमा ने यह भी स्पष्ट किया कि किसानों की जो भी मांगें पंजाब सरकार से संबंधित थीं, उन्हें पहले ही मान लिया गया है. उन्होंने कहा, “संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे धरनों और आंदोलनों में जो भी मांगें सामने आ रही हैं, वे सभी केंद्र सरकार के अधीन आती हैं. पंजाब सरकार ने अपनी ओर से कोई भी मांग अधूरी नहीं छोड़ी है.”
उन्होंने केंद्र सरकार से किसानों की बातों पर गंभीरता से विचार करने और समाधान निकालने की अपील की.
डल्लेवाल के आमरण अनशन का उद्देश्य किसानों की लंबित मांगों को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाना था. हालांकि, पंजाब सरकार की ओर से पहले ही कई बार अपील की गई थी कि डल्लेवाल अपना अनशन समाप्त करें. राज्य सरकार ने कहा था कि यह संघर्ष लंबा है और इसे सभी को मिलकर रणनीतिक रूप से लड़ना होगा.
किसानों ने बताया कि सरहिंद महापंचायत में लिए गए इस निर्णय से किसान आंदोलन को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है. पंजाब सरकार और किसान संगठनों के बीच संवाद की स्थिति को देखते हुए, अब निगाहें केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में खनौरी और शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को हटा दिया गया था. बताया गया था कि किसानों ने रास्ता रोक रखा है, जिससे व्यापारियों को नुकसान पहुंच रहा था.
–
डीएससी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
हो गया ऐलान, Harry Brook बने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए ODI और T20I कप्तान
प्रशासन की लापरवाही! श्रीगंगानगर जिले को मिली 2.50 करोड़ की राशि, जिसमें अब भी बाकी है इतना बड़ा फंड
क्या कैंसर को जड़ से खत्म कर देगी फूड सप्लीमेंट्स? जानिए इस पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स ⁃⁃
शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए सेब का उपयोग
Petrol-Diesel: अचानक एक्साइज ड्यूटी में इजाफा, 2 महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल…आया सरकार का बयान..