Mumbai , 27 जुलाई . भारत-यूके एफटीए पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने Sunday को कहा कि यह भारत की बढ़ती ताकत को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि यह मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दुनिया भर में अर्जित विश्वास का परिणाम है, जिसने हमें उन विकसित देशों के साथ बातचीत और समझौते करने में सक्षम बनाया है, जिनके हम प्रतिस्पर्धी नहीं, बल्कि पूरक हैं.
Mumbai के बोरीवली पैराडाइज हॉल में आयोजित एक सम्मान समारोह के साइडलाइन में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा, “यह समझौता भारत द्वारा अब तक हस्ताक्षरित सबसे व्यापक मुक्त व्यापार समझौता है और देश के लिए कई अवसरों के द्वार खोलेगा.”
उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था नाज़ुक 5 से शीर्ष 5 तक मजबूत हुई है और 2027 तक हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.
केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा, “हमारा आत्मविश्वास निरंतर हमें अच्छे फ्री ट्रेड एग्रीमेंट करने के लिए प्रोत्साहित करता है. हमने विकसित देशों के साथ एफटीए किया है और आगे भी चाहे न्यूजीलैंड हो, ओमान हो, यूएस हो या 27 देशों का यूरोपीय संघ हो, सभी के साथ इस तरह के करार को आगे बढ़ाने की रणनीति पर काम करेंगे. यूएस के साथ भी अच्छी बातचीत चल रही है.”
केंद्रीय मंत्री गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आज भारत केवल दिख नहीं रहा, बल्कि दुनिया के बाजारों में छा रहा है.”
उन्होंने कहा कि आज Mumbai में ‘यूके मार्केट में निर्यात के अवसर’ पर आयोजित सत्र को संबोधित किया और कृषि, एमएसएमई, जेम्स एंड ज्वेलरी, मछुआरा समाज, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी और सेवा जैसे सेक्टर्स को मिल रहे लाभों को विस्तार से बताया.
उन्होंने कहा, “देश ने पीएम मोदी के निर्णायक नेतृत्व में विश्वपटल पर अपनी प्रभावी पहचान स्थापित की. भारत-यूके एफटीए इसी बात का जीवंत प्रमाण है. यह एक ऐसा ऐतिहासिक समझौता है, जो भारत के हर वर्ग के लिए नए द्वार खोल रहा है.”
उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक हमारी विकसित भारत के निर्माण की संकल्पना को साकार करने वाला ये कदम, हर दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है.
–
एसकेटी/
The post भारत-यूके एफटीए देश की बढ़ती ताकत को दर्शाता है : पीयूष गोयल appeared first on indias news.
You may also like
राजनीति में लोगों का चरित्र गिरता जा रहा : अबू आजमी
जबलपुर पहुंची 2613.6 मीट्रिक टन यूरिया की रैक, सोमवार को डबल लॉक केंद्रों से होगा वितरण
जबलपुरः जिले में बासमती धान के प्रति बढ़ रहा किसानों का रुझान, 5 साल में चार गुना हुआ रकबा
जबलपुरः कृषि अधिकारियों ने देखी स्टेप सीडड्रिल मशीन से बोई गई बासमती धान की फसल
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट का रोमांचक समापन