सूरत, 1 अक्टूबर . Gujarat राज्य परिवहन निगम (GSTसी) ने Wednesday को सूरत शहर से 40 अत्याधुनिक बसों की शुरुआत की.
इन बसों में cctv कैमरे, फायर एक्सटिंग्विशर, बेहतर स्पेस व सिटिंग सुविधा दी गई है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक सफर मिल सके.
इस मौके पर गृह राज्य एवं परिवहन मंत्री हर्ष संघवी, सूरत सांसद मुकेश दलाल, वन एवं पर्यावरण मंत्री मुकेश पटेल, स्थानीय विधायक और GSTसी के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे. मंत्री हर्ष संघवी ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मंत्री संघवी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पिछले दो सालों में राज्य Government ने नागरिकों की सुविधा के लिए 2,000 से ज्यादा बसें उपलब्ध कराई हैं.
उन्होंने कहा, “दिवाली से पहले अगले 10 दिनों में 200 और नई बसें शुरू करने की तैयारी है. हमारा लक्ष्य लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा देना है और इस दिशा में जल्द सफलता मिलेगी.”
उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों में GSTसी ने करीब 2.25 लाख नए यात्रियों को जोड़ा है, जो देशभर में एक कीर्तिमान है. पैसेंजर संख्या के मामले में Gujarat देश में पहले स्थान पर है.
संघवी ने ग्रामीण इलाकों तक पहुंच बढ़ाने में मेहनत करने वाले परिवहन विभाग के कर्मचारियों का आभार जताया. उन्होंने कहा, “कर्मचारियों की कड़ी मेहनत से ही हम इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर पाए हैं. यह पहल न केवल सूरत बल्कि पूरे Gujarat के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकती है, खासकर त्योहारी सीजन में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए.”
वहीं, स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि नई बसें यातायात की समस्याओं को कम करने में मदद करेंगी. मंत्री ने भरोसा दिलाया कि Government लगातार परिवहन सेवाओं को बेहतर करने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा, “हमारा मकसद हर नागरिक तक सस्ती और सुरक्षित बस सेवा पहुंचाना है.”
–
एसएचके/जीकेटी
You may also like
BAN W vs PAK W: बांग्लादेश की अख्तर की स्विंग के सामने बुमराह और स्टार्क भी फेल, एक जैसी दो गेंद पर किए दो शिकार
बिहार चुनाव : जदयू के किले 'सुपौल' में विपक्ष की मुश्किल राह, बिजेंद्र प्रसाद यादव बड़ी चुनौती
अहमदाबाद टेस्ट : केएल राहुल का अर्धशतक, पहले दिन की समाप्ति पर भारत का स्कोर 121/2
महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन को पीएम मोदी ने आगे बढ़ाया: मोहन यादव
वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी के कमाल से भारत अंडर-19 टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को पारी और 58 रनों से हराकर 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा