बीजिंग, 12 नवंबर . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने Wednesday को हुई प्रेस वार्ता में Pakistan की राजधानी में हुए आतंकवादी आत्मघाती बम हमले के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि चीन इस हमले की कड़ी निंदा करता है, मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करता है और घायलों व मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है.
उन्होंने कहा कि अब तक किसी चीनी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है. चीन किसी भी तरह के आतंकवाद का कड़ा विरोध करता है और पहले की तरह Pakistan द्वारा आतंकवाद पर प्रहार करने, सामाजिक स्थिरता की सुरक्षा करने और जन सुरक्षा की रक्षा करने का डटकर समर्थन करता है.
ध्यान रहे 11 नवंबर को इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए और अन्य कई घायल हुए.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

नीली, काली, लाल पोर्ट वाली पेन ड्राइव में क्या फर्क होता है? सीक्रेट जानकर रह जाएंगे दंग

एक भारत श्रेष्ठ भारत के सूत्रधार थे सरदार पटेल : मंत्री नन्दी

हर रोग काˈ रामबाण उपाय है इस पोस्ट में.. जिसने अपनाएँ ये उपाय उसकी हो गई काया निरोगी छोड़ना मत काम की बात है﹒

प्रीमेच्योर PF विड्रॉल करने पर कितना लगेगा टैक्स? क्या कहता है EPFO का नियम

जब ऐश्वर्या कोˈ दिल दे बैठे थे सलमान सब तय था… फिर एक हादसे ने बदल दी कहानी﹒




