नई दिल्ली, 5 अप्रैल . भारतीय खाद्य निगम उत्तर क्षेत्र और खाद्य निगम मुख्यालय की टीमों का जब कभी आमना-सामना होता है, खेल का स्तर और खिलाड़ियों के बीच की टक्कर देखने लायक होती है l विनोद नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेले गए डीएसए संस्थानिक लीग के एक मैच में दोनों टीमों का खेल अपेक्षा के अनुरूप रहा l
हालांकि उत्तर क्षेत्र के खिलाड़ियों का पलड़ा भारी रहा और देर से ही सही दो मिनट में दो शानदार गोल जमाने में सफल हुए और सेमीफाइनल में पहुंच गए l पूर्व अंतर्राष्ट्रीय त्रिलोक बिष्ट और ललित रावत ने परस्पर तालमेल से 55वें और 57वें मिनट में एक एक शानदार गोल जमाया l गोल के कुछ और मूव भी बने लेकिन युवा फारवर्ड पीयूष भंडारी दो आसान मौकों का लाभ नहीं उठा पाया l
इसमें कोई शक नहीं कि दो विभागीय टीमों के बीच उच्च स्तरीय खेल देखने को मिला लेकिन तेज हवा और ऊबड़- खाबड़ मैदान ने दोनों टीमों के खेल को बुरी तरह प्रभावित किया l कोच और सीनियर खिलाड़ी रवि राणा के मार्गदर्शन में उत्तर क्षेत्र के बड़ी उम्र के खिलाड़ियों ने हमेशा की तरह दबदबा बनाया और हैड क्वाटर्स के युवा खिलाड़ी देखते रह गए l पराजित टीम के कोच संजय ने प्रयोग तो किए लेकिन कुछ खास असर नहीं पड़ा l
उत्तर क्षेत्र के लिए जोगिंदर रावत, त्रिलोक, ललित, आशुतोष थपलियाल, भूपिंदर रावत औऱ हॉकी-फुटबाल से जुड़े अमर सिंह नेगी ने सूझ बूझ वाला खेल दिखाया और उत्तर क्षेत्र के युवा स्ट्राइकर हितिक वालिया और मोनू चौधरी को जरा भी आजादी नहीं लेने दी l दोनों टीमों को अभी युवा खिलाड़ियों से सजी उत्तर रेलवे से खेलना है l
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
Weight Loss: रात को सोते वक्त ले 1 चम्मच, 15 दिनों में घुटने टेकने लगेगा मोटापा ⁃⁃
भारतीय जनता पार्टी के जन्म लेने और 'गांधीवादी समाजवाद अपनाने' की कहानी
धोनी के संन्यास की चर्चा: क्या IPL 2025 के बाद होगा फैसला?
देश का पहला अजूबा! लड़की से बना लड़का…अब बनेगी मां, ट्रांसजेंडर कपल की अनसुनी कहानी ⁃⁃
KKR vs LSG Dream11 Prediction, IPL 2025: सुनील नारायण या निकोलस पूरन, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team