New Delhi, 27 अक्टूबर . India के प्रतिभाशाली कबड्डी खिलाड़ी विनय कुमार तेवथिया ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में अपने शानदार प्रदर्शन से पहचान बनाई है. इस खिलाड़ी को उनकी तेजी, फुर्ती, सटीक टैकलिंग और रेडिंग के लिए पहचाना जाता है. Haryana स्टीलर्स के इस स्टार खिलाड़ी ने कई मुकाबलों में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वह पीकेएल सीजन 11 के विजेता भी रहे हैं.
5 जुलाई 1999 को बागपत के निरोजपुर गांव में जन्मे विनय के आस-पास कबड्डी का माहौल था. उन्हें खुद भी इस खेल में दिलचस्पी थी.
बेटे की रुचि को देखते हुए परिवार ने भी उन पर अपनी मर्जी नहीं थोपी. विनय पर किसी भी चीज का दबाव नहीं डाला गया. परिवार ने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि वो करियर को जिस दिशा में चाहें, ले जाने के लिए स्वतंत्र हैं.
परिवार विनय से कहता कि वो जिस भी काम को करें, उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दें. परिवार को अपने लाल पर पूरा विश्वास था.
जब विनय कुमार छठी कक्षा में थे, तो किसी ने उन्हें कबड्डी खेलना शुरू करने के लिए कहा. विनय को बताया गया कि इस खेल के जरिए वह खुद को फिट रख सकते हैं. विनय इस शख्स को अपने बड़े भाई के समान मानते थे, इसलिए उनकी बात पर यकीन था. इसी शख्स ने विनय को कबड्डी की बारीकियों के बारे में बताया.
विनय कुमार ने जूनियर स्तर पर कबड्डी में अपना जलवा दिखाया. उन्होंने तीन जूनियर नेशनल खेले. इसके बाद दो सीनियर नेशनल में हिस्सा लिया. फेडरेशन कप भी खेला.
नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट विनय ने साल 2019 में अपना प्रोफेशनल करियर शुरू किया. वह सीजन-7 में Haryana स्टीलर्स से जुड़े. इस टीम के साथ जुड़ने के बाद विनय ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जब विनय ने खेलना शुरू किया था, उस समय राकेश कुमार और अनूप कुमार उनके आदर्श थे.
विनय का मानना है कि अगर हम फिट हैं, तो अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. अगर हम फिटनेस पर ध्यान नहीं देंगे, तो हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहेगा.
दाल बाटी चूरमा के शौकीन विनय का मानना है कि अगर खिलाड़ी फिट रहने के लिए अच्छी ट्रेनिंग कर रहा है, तो पोषण भी उतना ही जरूरी है. डाइट में वो चीजें बहुत अहम हैं, जो फिटनेस के लिए जरूरी हैं.
उनका मानना है कि सफल खिलाड़ी बनने के लिए निरंतरता जरूरी है. एक ही बार में अपने लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सकता. उसके लिए बार-बार प्रयास करना जरूरी है.
विनय कुमार का कहना है कि हम गलतियां करते हैं. कई बार असफल होते हैं, लेकिन हमें यह समझना चाहिए कि हम कहां गलती कर रहे हैं और कहां सुधार कर सकते हैं? कैसे इसे बेहतर बनाया जा सकता है?
इसके लिए अपने कोच, सीनियर खिलाड़ी या जूनियर खिलाड़ी से सलाह लेना जरूरी है. साथी खिलाड़ियों से अपनी गलतियों के बारे में पूछना चाहिए. ये भी जानना चाहिए कि कहां सुधार किया जा सकता है.
विनय कुमार ने बचपन में ही कबड्डी में अपना करियर बनाने की ठान ली थी. उनके मुताबिक, आपको यह पता होना चाहिए कि आपके लिए सबसे जरूरी क्या है. जब आपको यह समझ में आ जाए कि आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है, तो आपको उसी पर काम करना चाहिए. यही सफल होने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है.
–
आरएसजी
You may also like

Valid Documents Required For SIR : SIR के लिए दिखाने होंगे कौन से दस्तावेज, कैसे दर्ज करा सकते हैं आपत्ति? सीईसी ज्ञानेश कुमार ने सब बताया

तेजस्वी को कोई ज्ञान नहीं, वक्फ कानून राज्य सरकार नहीं हटा सकती : किरेन रिजिजू

IG का पुलिस को अल्टीमेटम: सुधर जाओ! नशे के धंधे में संलिप्तता मिली तो अपने हश्र के जिम्मेदार खुद होंगे...

नरेश मीणा ने मुकाबले को बनाया त्रिकोणीय : भाजपा के बागी रामपाल ने पर्चा वापस लिया

रूस के मिसाइल परीक्षण पर ट्रंप बोले- 'उनके क़रीब ही है हमारी एक परमाणु पनडुब्बी'




