Next Story
Newszop

'बॉर्डर-2' की शूटिंग के बीच लहलहाते खेत में दिखे वरुण धवन, लिखा सिर्फ एक शब्द 'पंजाब'

Send Push

Mumbai , 1 अगस्त . बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. अभिनेता ने Friday को सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें वह पंजाब के लहलहाते खेतों में समय बिताते नजर आए.

वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें वो लहलहाते खेतों के बीच खड़े होकर गांव की खूबसूरती निहार रहे हैं. सफेद कुर्ता-पायजामा पहने वरुण ने अपने दिल की बात महज एक शब्द में बयां की और वो है ‘पंजाब.’

अभिनेता इन दिनों आगामी फिल्म ‘बॉर्डर-2’ की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन फैंस को अपडेट देने के लिए वह अक्सर इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं.

कुछ दिन पहले ही अभिनेता ने नया अपडेट साझा करते हुए बताया था कि दिलजीत दोसांझ ने फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है. दरअसल, अभिनेता ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ एक-दूसरे को गले लगाते हुए और लड्डू बांटते नजर आ रहे थे. वीडियो में दिलजीत फॉर्मल कपड़ों में दिख रहे थे, जबकि वरुण कैजुअल आउटफिट में नजर आ रहे थे.

वीडियो पोस्ट कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “दिलजीत पाजी की शूटिंग खत्म हो गई, लड्डू भी बांटे गए… दोस्ती का स्वाद ही कुछ और होता है! थैंक यू पाजी, आपको और टीम को मिस करूंगा. बॉर्डर 2.”

अहान शेट्टी ने भी वरुण धवन की तारीफ में एक पोस्ट लिखा था. उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान वरुण ने हर मोड़ पर उनका साथ दिया.

अहान ने पोस्ट में लिखा था, “शूट के पहले दिन से ही वरुण ने मुझे ऐसा महसूस कराया जैसे मैं घर पर हूं. उनमें कोई घमंड नहीं है, बहुत ही अपनापन है. उन्होंने मेरी मदद की और मेरा उस तरह ख्याल रखा जैसे कोई बड़ा भाई रखता है. ऐसा वही इंसान कर सकता है जो दिल से बहुत अच्छा होता है, और वरुण बिल्कुल वैसे ही हैं.”

उन्होंने आगे लिखा, “वरुण हमारे देश के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक हैं, लेकिन उनमें कई खास बातें हैं, वह अच्छे दिल के और सादगी से भरे इंसान हैं. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है.”

अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर-2’ के निर्देशक अनुराग सिंह हैं, और इसका निर्माण गुलशन कुमार और टी-सीरीज के बैनर तले ही हो रहा है. फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

एनएस/केआर

The post ‘बॉर्डर-2’ की शूटिंग के बीच लहलहाते खेत में दिखे वरुण धवन, लिखा सिर्फ एक शब्द ‘पंजाब’ appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now