इंदौर, 9 नवंबर . इंदौर Police की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. जालसाज ने Police आरक्षक की नौकरी लगवाने के नाम पर युवती से 6 लाख रुपए की ठगी की थी. आरोपी खुद को Police आरक्षक बताकर युवती को बिना परीक्षा दिए नौकरी दिलाने का झांसा दे रहा था.
Police के अनुसार, युवती ने Police आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि देवास के रहने वाले अजय पाटीदार ने उससे कहा कि वह उसे 6 लाख रुपए में Police में आरक्षक की नौकरी दिला सकता है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए Police आयुक्त, नगरीय इंदौर ने तत्काल जांच के आदेश दिए. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने तकनीकी और साइबर साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह केवल 10वीं कक्षा तक पढ़ा है और खेती-किसानी का काम करता है. वह कई युवतियों से दोस्ती करने के लिए खुद को Policeकर्मी बताता था. इसी दौरान उसने शिकायतकर्ता युवती को भी झांसे में लेकर नौकरी लगवाने की फर्जी बात कही और उससे 6 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा किया.
Police जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत दो प्रकरण देवास जिले में पहले से ही दर्ज हैं. इसके अलावा थाना आजाद नगर, इंदौर में भी उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है.
क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ अपराध बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने कितने और लोगों को ठगा है.
डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि Police साइबर साक्ष्यों और आरोपी के मोबाइल डाटा की जांच कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं उसके अन्य सहयोगी तो इस फर्जीवाड़े में शामिल नहीं हैं.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना कितना मुश्किल... ये 5 वीडियो दे रहे गवाही, कई जगह 300 से 400 के बीच एक्यूआई

जोधपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्पा सेंटरों पर छापा, थाईलैंड की 10 और टोंक-श्रीगंगानगर की 8 युवतियां हिरासत में

दत्तोपंत ठेंगड़ी की जयंती पर रेखा गुप्ता समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अर्पित की श्रद्धाजंलि

1 साल के भीतर इंडिया में छाईं ये 2 इलेक्ट्रिक कारें, लोगों को पसंद आया यूनिक डिजाइन

सोना खरीदने का गोल्डन चांस! लगातार तीसरे हफ्ते गिरे दाम, जानें 10 ग्राम का क्या है भाव




