Mumbai , 14 अगस्त . 79वें स्वतंत्रता दिवस Friday को मनाया जाएगा. इस मौके पर हम आपके लिए देशभक्ति से ओत-प्रोत साउथ इंडियन फिल्मों की एक सूची लेकर आए हैं, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए.
मेजर- ये फिल्म 26/11 हमले के हीरो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर बनी है. इसमें वो ताज होटल पर हुए आतंकी हमले में फंसे लोगों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं. एक्टर अदिवी शेष ने इसमें लीड रोल प्ले किया है.
रोजा- मशहूर फिल्ममेकर मणिरत्नम द्वारा निर्देशित यह वैसे तो एक लव स्टोरी है, लेकिन ये देशभक्ति का भी पाठ पढ़ाती है. फिल्म तकनीकी रूप से एक प्रेम कहानी है, जिसमें देशभक्ति का गहरा विषय समाहित है. इसमें अरविंद स्वामी और मधु लीड रोल में हैं.
टेक ऑफ- ये एक मलयालम सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है, जो 2014 में इराक के तिकरित शहर में भारतीय नर्सों के साथ हुए अत्याचारों पर आधारित है. इसमें कुंचाको बोबन, फहद फासिल और पार्वती थिरुवोथु जैसे स्टार हैं.
सई रा नरसिम्हा रेड्डी- ये एक हिस्टोरिकल-पीरियड ड्रामा है. इसमें रायलसीमा क्षेत्र के सम्राट उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी की कहानी है. वो 1857 में हुए सिपाही विद्रोह से 10 साल पहले ईस्ट इंडिया कंपनी के अत्याचारों को खत्म करने के लिए उनसे भिड़ गए थे. इसमें चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन, विजय सेतुपति, और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार हैं.
वंदे मातरम- इस कन्नड़ फिल्म में एक पुलिस अधिकारी गायत्री की कहानी है. उसे आतंकवादियों का सफाया करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, लेकिन उसका छोटा भाई आतंकवाद की ओर आकर्षित हो जाता है. फिल्म में अंबरीश और विजय शांति लीड रोल में हैं.
बॉम्बे- यह फिल्म बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद हुए Mumbai दंगों से पहले और उसके बाद की कहानी कहती है, जिसमें दो अलग धर्म के कपल ना चाहते हुए सांप्रदायिक दंगों में फंस जाते हैं. इसे मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है.
सीतारामम- दुलकर सलमान की ये तेलुगू फिल्म यूं तो लव स्टोरी है, लेकिन इसमें राम का देशप्रेम भी देखने को मिलता है. इसकी कहानी इंडिया और पाकिस्तान से भी जुड़ी है. फिल्म में रश्मिका मंदाना और मृणाल ठाकुर जैसे सितारे भी हैं.
–
जेपी/जीकेटी
You may also like
विधवा के प्यार में अंधा हुआ दो बच्चों काˈ बाप. शादी से मना किया तो बीच सड़क पर तेजाब से नहलाया बूंद-बूंद ने पिघलाया पूरा जिस्म
चाहे 40 साल पूराना ही सफ़ेद दाग क्यों ना हो, ये अद्भुत सप्त तेल उम्मीद की आखिरी किरण है, जरूर पढ़े और शेयर करे
GST में बड़ा बदलाव: दिवाली तक रहेंगे सिर्फ 5% और 18% के स्लैब
बीवी के चार-चार पति और ऊपर से बॉयफ्रेंड खुलासाˈ होते ही गांव में मचा बवाल अजीबो-गरीब लव स्टोरी कि पुलिस भी सुनकर रह गई हैरान
हमारे देश की अर्थव्यवस्था यूं ही आगे बढ़ती रहेगी : राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा