नई दिल्ली, 9 मई . पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर लगातार हमले की कोशिश जारी है, लेकिन भारतीय सेना की तरफ से भी पाकिस्तानी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. इस बीच, सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक दावों के साथ पोस्ट भी शेयर किए जा रहे हैं. ऐसी ही एक पोस्ट में दावा किया गया कि जम्मू एयरफोर्स बेस पर विस्फोट हुआ है, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है.
पीआईबी फैक्ट चेक ने जम्मू एयरफोर्स बेस पर विस्फोट के पाकिस्तान के दावों की पोल खोल दी है. पीआईबी के फैक्ट चेक में पुष्टि हुई है कि जिस तस्वीर को जम्मू एयरफोर्स बेस का बताया जा रहा है, वह तस्वीर साल 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर हुए ब्लास्ट की है.
पीआईबी फैक्ट चेक ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर बताया, “भारत में जम्मू एयरफोर्स बेस पर कई विस्फोटों के झूठे दावों के साथ एक पुरानी तस्वीर प्रसारित की जा रही है. पीआईबी फैक्ट चेक में पता चला है कि यह तस्वीर अगस्त 2021 में काबुल एयरपोर्ट पर हुए विस्फोट की है. उस समय की एक रिपोर्ट का लिंक भी शेयर किया गया है.”
उन्होंने आगे कहा, “गलत सूचना के झांसे में न आएं. शेयर करने से पहले हमेशा पुष्टि करें.”
इससे पहले, पीआईबी फैक्ट चेक ने पाकिस्तान द्वारा गुजरात के हजीरा पोर्ट पर हमले की झूठी खबरों का भी खंडन किया था.
पीआईबी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ खूब वायरल हो रही है कि गुजरात के हजीरा पोर्ट पर हमला हुआ है. लेकिन, यह इससे जुड़ा हुआ वीडियो नहीं है. यह वीडियो तेल टैंकर विस्फोट को दर्शा रहा है और 7 जुलाई 2021 की है. इस वीडियो को शेयर न करें.
पीआईबी फैक्ट चेक में एक और वीडियो के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें दावा किया जा रहा था कि यह जालंधर पर ड्रोन स्ट्राइक का वीडियो है. जबकि यह वीडियो फॉर्म फायर का है. इस वीडियो को शेयर न करने की अपील की गई है.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
बीबीएल : जैमी ओवर्टन की एडिलेड स्ट्राइकर्स में वापसी
इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव घोटाले में सेबी का सनसनीखेज खुलासा, 15 महीने पहले से थी जानकारी फिर क्यों मूकदर्शी बन बैठा था टॉप मैनेजमेंट?
राजस्थान में आंधी-बारिश का कहर! कई जिलों में मची तबाही कहीं राहत तो कहीं परेशानी, मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट
गरमा गरम वड़ा रसम: मानसून का परफेक्ट साथी
शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे से बाहर, नए कप्तान के रूप में होंगे नियुक्त