मास्को, 23 अक्टूबर . ब्रूसेल्स में होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन में यूरोपीय यूनियन के नेताओं का जमावड़ा होने वाला है. इस बीच ईयू की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर रूस की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है.
रूस ने Thursday को कहा कि मास्को के खिलाफ यूरोपीय संघ (ईयू) की तरफ से लगाए गए प्रतिबंध प्रभावी रूप से ब्रूसेल्स के ही खिलाफ काम कर रहे हैं. इसके साथ ही कहा गया कि उनके विस्तार की संभावना समाप्त हो गई है.
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा के हवाले से रूस की प्रमुख न्यूज एजेंसी तास ने कहा, “रूस पर लगाए जा रहे प्रतिबंध मुख्य तौर पर यूरोपीय संघ के विरुद्ध हैं. हमारे देश पर प्रतिबंध लगाने की ब्रूसेल्स की क्षमता काफी हद तक समाप्त हो चुकी है.”
19वें प्रतिबंध पैकेज पर टिप्पणी करते हुए रूसी राजनयिक ने आगे कहा, “रूस को रणनीतिक रूप से हराने और रूसी अर्थव्यवस्था और उसकी रक्षा क्षमता को नुकसान पहुंचाने की अपनी योजना को लागू करने के लिए उन्होंने लगभग हर विकल्प पहले ही आजमा लिया है.”
इससे पहले, यूरोपीय संघ ने रूस के गुप्त बेड़े और उसके बैंकिंग और ऊर्जा क्षेत्रों को लक्षित करते हुए प्रतिबंधों के 19वें पैकेज को मंजूरी दी थी.
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने Thursday को ब्रूसेल्स में यूक्रेनी President वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ संयुक्त रूप से कहा कि परिषद 2026 और 2027 के लिए यूक्रेन की वित्तीय जरूरतों को सुनिश्चित करने के लिए Political निर्णय लेगी, जिसमें सैन्य उपकरणों की खरीद भी शामिल है.
आज तक, यूरोपीय संघ और उसके सदस्य देशों ने यूक्रेन को 177.5 बिलियन यूरो की सहायता प्रदान की है, जिसमें 63.2 बिलियन यूरो की सैन्य सहायता भी शामिल है.
–
केके/एबीएम
You may also like

Chhath Puja 2025 Vrat Ke Niyam : छठ के व्रत में महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम, जानें क्या करें और क्या न करें

'किस किसको प्यार करूं 2' हो रही है इस दिन रिलीज, कपिल शर्मा की बीवी बनीं 'आश्रम' की बबीता और BB17 की आयशा खान

पेट्रोल पंप वाले पर ऐसा भड़के 'SDM साहब' कि गाड़ी से उतरकर जड़ दिया थप्पड़, फिर जो हुआ उसका CCTV वायरल

दुनिया को बांस देने में चीन के बाद मोगली लैंड भी आगे...यहां तैरता है जंगल, झील में बहता है मीठा पानी, नगा आंदोलन यहीं पनपा

बिकिनी पहनकर गंगा में नहाने उतरी विदेशी महिला, ऋषिकेश के वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल




