रोहतास,17 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. बिहार Government में मंत्री संतोष कुमार सिंह ने लालू-राबड़ी शासन को ‘जंगल राज’ करार दिया.
मंत्री संतोष कुमार सिंह ने Chief Minister नीतीश कुमार और एनडीए Government की अगुवाई में बिहार को विकास के पथ पर लाने का श्रेय दिया.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को एनडीए के शासन में हुए विकास कार्य पर भरोसा है और जनता विकास के नाम पर एनडीए उम्मीदवारों को वोट करेगी. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने 2005 के बाद ‘जंगल राज’ को समाप्त कर बिहार को प्रगति की राह पर लाया, और आज बिहार एक विकसित राज्य बनने की दिशा में अग्रसर है. उन्होंने कहा कि एनडीए Government के प्रति जनता का भरोसा अटूट है और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की Government पुनः बनेगी.
बिहार Government में मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता अब ‘जंगल राज’ और परिवारवादी पार्टियों की ओर नहीं लौटना चाहती. इसके बजाए, लोग विकसित बिहार के निर्माण के लिए एनडीए के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि 2005 के बाद एनडीए Government ने समाज के सभी वर्गों के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में कई लाभकारी योजनाएं चल रही हैं, जिन पर जनता का विश्वास है.
उन्होंने बिना नाम लिए लालू-राबड़ी शासन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार अब पूरी तरह से विकास के रास्ते पर है और डबल इंजन की एनडीए Government ने सभी वर्गों के लिए समान रूप से काम किया है. बिहार चुनाव में एनडीए की रणनीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि विकास ही मुख्य मुद्दा रहेगा और बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को इस जिम्मेदारी को पूरा करने का दायित्व सौंपा है. कोई भी पार्टी अब जनता को गलतफहमी में नहीं डाल सकती, क्योंकि बिहार के लोग विकास के साथ मजबूती से खड़े हैं.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरण में आयोजित कराए जाएंगे. पहले चरण के लिए 17 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
गाजियाबाद : निडोरी में 2,500 किलो मिलावटी पनीर नष्ट, नमूने लेकर भेजा गया प्रयोगशाला
वृद्धजनों की स्वास्थ्य जांच कर दिए स्वस्थ जीवन जीने के टिप्स
पुलिस ने जागरूकता अभियान में दी कई जानकारी
क्रिकेटर ऋषभ पंत और राहुल तेवतिया ने गंगोत्री धाम में की पूजा-अर्चना
ट्रांसजेंडर शिक्षिका को सुप्रीम कोर्ट से मिला न्याय, दो स्कूलों से बर्खास्तगी पर मिलेगा मुआवजा