Patna, 5 नवंबर . बिहार के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक ज्योति मांझी पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया.
Police के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब ज्योति मांझी अपने समर्थकों के साथ इलाके का दौरा कर रही थीं और घर-घर जाकर कैंपेन कर रही थीं.
हमले में उसे चोटें आईं और उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. प्रशासन उसकी हालत पर नजर रखे हुए है.
जैसे ही अधिकारियों को इस घटना की सूचना मिली, Police टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए इलाके में सुरक्षा बल तैनात किए गए. अधिकारियों ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन इस घटना से Political हंगामा मच गया है. भाजपा नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की.
इसी तरह की एक घटना में Wednesday को ही रोहतास जिले में भोजपुरी फिल्म स्टार और सिंगर पवन सिंह के रोड शो के दौरान काफी हंगामा हुआ.
एक रोड शो में जैसे ही पवन सिंह का काफिला तिलौथू पहुंचा, राजद समर्थकों ने ‘पवन सिंह मुर्दाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए.
बता दें कि पवन सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे थे. वह सासाराम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
आरएलएम के एक स्थानीय नेता के मुताबिक, पार्टी के झंडे लिए राजद कार्यकर्ता अचानक पवन सिंह के खिलाफ नारे लगाने लगे, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई.
उल्लेखनीय है कि गया और रोहतास में वोटिंग दूसरे चरण में 11 नवंबर को होगी.
–
पीएसके
You may also like

सऊदी अरब और लीबिया से पैसा, चीन से तस्करी, यूरोप से कालाबाजारी... पश्चिम ने कैसे बनावाया पाकिस्तान का परमाणु बम? जानें

दुलकर सलमान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कांथा' का ट्रेलर रिलीज

PAK vs SA 2nd ODI: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

'गंदे' वीडियो देखने के लिए मासूम बेटी को तपती कार में छोड़ा, मिली दर्दनाक मौत..अब खुद उठाया खौफनाक कदम

बिहार चुनाव : उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की गाड़ी पर पथराव, राजद पर लगाया आरोप




