Lucknow, 11 अक्टूबर . Samajwadi Party के नेता फखरूल हसन चांद ने Saturday को भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि Government डरी हुई है, जो कि लोगों के विचारों से डरती है. इस Government को हमेशा इस बात का डर रहता है कि कहीं कोई उसके विरोध में आवाज नहीं उठा ले.
उन्होंने कहा कि इस देश में स्थिति ऐसी हो चुकी है कि अगर विपक्ष का कोई नेता किसी महान हस्ती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करता है, तो उसे दिक्कत हो जाती है. मेरा सीधा सा सवाल है कि Government को क्या दिक्कत हो जाती है? उसे खुलकर सामने आकर अपनी बात रखनी चाहिए.
इसके अलावा, उन्होंने जेपी एनआईसी बिल्डिंग के संदर्भ में कहा कि यह Government इस बिल्डिंग को अपने उद्योगपति मित्रों को बेच देना चाहती है. इस Government ने उन सभी संपत्तियों को निजी हाथों में बेच दिया, जिन्हें सपा के शासनकाल में बनाया गया था. लेकिन, अब हम लोग यह प्रण लेते हैं कि हम Government को कोई भी संपत्ति बेचने नहीं देंगे. हमारी पार्टी जनता को मनमानी नहीं करने देगी, बल्कि जनता की आवाज को हमेशा उठाती रहेगी.
उन्होंने घुसपैठियों को लेकर भी भाजपा Government पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर हमारे देश में घुसपैठिए हैं, तो मेरा सीधा सा सवाल है कि Government क्या कर रही है. Government को अपनी जिम्मेदारी तय करनी चाहिए और अगर Government अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने से बच रही है, तो उसे तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. यह Government घुसपैठियों को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है.
उन्होंने कहा कि बिहार में निश्चित तौर पर इंडी गठबंधन की Government बनने जा रही है. बिहार की जनता इंडी गठबंधन के साथ है. भाजपा का कोई भी दांव सफल नहीं होने वाला है. प्रदेश की Political स्थिति हमारे पक्ष में है. बिहार में पारदर्शी तरीके से चुनाव हो. इसके लिए विपक्ष एकजुट होकर काम कर रही है.
साथ ही, उन्होंने ग्रीन पटाखे के संदर्भ में कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि दीपावली का त्योहार मनाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो और प्रदूषण भी नहीं फैले. अगर ऐसी स्थिति में Supreme court ने कोई रास्ता निकाला है, तो हमें इसका स्वागत करना चाहिए.
वहीं, उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल पुरस्कार नहीं मिलने पर कहा कि जब पूरी दुनिया में चौतरफा युद्ध हो रहा है और एक देश दूसरे देश पर चढ़ाई कर रहा है, तो ऐसी स्थिति में मुझे नहीं लगता है कि किसी को भी अशांति की पैरोकारी करनी चाहिए.
सपा नेता ने कहा कि जिस तरह से डोनाल्ड ट्रंप दादागिरी कर रहे हैं, उसे देखते हुए उन्हें दादागिरी के दम पर ही नोबेल पुरस्कार ले लेना चाहिए. फिलिस्तीन और गाजा में लाखों मासूम लोग मारे जा रहे हैं. जब India और Pakistan के बीच युद्ध पैदा हो रहा था, तो वो अशांति पैदा करने वाले Pakistan के साथ खड़े नजर आ रहे थे. वे उस मुल्क की मदद कर रहे थे जो अशांति पैदा करता है. अगर दादागिरी करने का कोई पुरस्कार है, तो वह ट्रंप को मिलना चाहिए.
–
एसएचके/एएस
You may also like
भाषा के बिना शिक्षा की कल्पना अधूरी : प्रो. रामदेव शुक्ल
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव
सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया नया स्पोर्ट्स ब्रांड 'टेन एक्सयू'
पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी पुनेरी पल्टन
Kishkindhapuri: OTT पर प्रीमियर की तारीख और कहानी का रोमांच