Mumbai , 11 नवंबर . नवंबर का महीना आते ही हवा में हल्की-सी ठंडक महसूस होने लगती है और शादी का सीजन भी शुरू हो जाता है. यह मौसम न सिर्फ आम लोगों को लुभाता है, बल्कि मनोरंजन जगत में कई सितारे इसे पसंद करते हैं.
इसी कड़ी में मशहूर Actor अपारशक्ति खुराना ने बताया कि उनका मनपसंद सीजन शादी का है.
Actor ने Tuesday को इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट की. इसमें वे स्टाइलिश प्रिंटेड कुर्ते में नजर आ रहे हैं. कुर्ता Actor पर इतना शानदार लग रहा है कि मानो वे किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
तस्वीर में उनका स्टाइल और मुस्कान साफ झलक रहा है.
Actor ने तस्वीरें पोस्ट कर अपने मन की बात प्रशंसकों के साथ बयां की, जिसमें उन्होंने लिखा, “ना ही गर्मियां, ना ही सर्दियां. शादी का मौसम मेरा सबसे फेवरेट मौसम है.”
Actor का यह मजेदार अंदाज यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. वे कमेंट्स सेक्शन में कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ ने कमेंट करके पूछा कि क्या वे किसी शादी में जा रहे हैं?
अपारशक्ति खुराना Actor और गायक दोनों हैं. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन दर्शकों के बीच उन्हें पहचान आमिर खान की फिल्म दंगल से मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने बबीता और गीता के भाई का किरदार निभाया था. इसके बाद वे ‘स्त्री’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, और ‘पति पत्नी और वो’ जैसी फिल्मों में नजर आए.
Actor जल्द ही इम्तियाज अली की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘साइड हीरोज’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में वे अभिषेक बनर्जी और वरुण शर्मा के साथ नजर आएंगे. इस बात की घोषणा खुद इम्तियाज अली ने की थी.
–
एनएस/एबीएम
You may also like

फर्जी निवेश योजना चलाकर करोड़ों की ठगी करने वाला अभियुक्त सुकान्ता बैनर्जी गिरफ्तार

बिहार में एनडीए की सरकार बन रही, एग्जिट पोल सही साबित होंगे: राजीव रंजन प्रसाद

जापान और गुयाना ने दिल्ली ब्लास्ट की निंदा की, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

PM Modi Degree: पीएम मोदी की डिग्री पर दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई , AAP नेता संजय सिंह ने डाली थी अपील

इकलौता बल्लेबाज, जिसने भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में छुआ 500 रन का आंकड़ा




