New Delhi, 31 जुलाई . शारीरिक हो या मानसिक, हर समस्या का समाधान करने में योगासन कारगर है. ऐसा ही एक आसन है मकरासन, जो तनाव से राहत देने के साथ ही सेहतमंद भी बनाता है. इस आसन को करने से पीठ और कमर का दर्द कम होता है और शरीर को आराम मिलता है.
‘मकरासन’ संस्कृत शब्द है, जो ‘मकर’ और ‘आसन’ इन दो शब्दों से मिलकर बना है. ‘मकर’ का अर्थ मगरमच्छ और ‘आसन’ का अर्थ मुद्रा है.
यह आसन आराम करते हुए मगरमच्छ जैसा दिखता है. यह तनाव को दूर कर पाचन को बेहतर बनाता है और अस्थमा, ग्रीवा संबंधी तकलीफ और साइटिका के दर्द से भी राहत देता है.
भारत सरकार, आयुष मंत्रालय के अनुसार, मकरासन करने से शरीर की मांसपेशियों को आराम मिलता है. खासतौर से यह पीठ, कमर और कंधों की जकड़न को दूर करता है. यह श्वसन प्रणाली के लिए भी लाभकारी माना जाता है. यह योगासन मानसिक संतुलन और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है.
यह रीढ़ की हड्डी के लिए बेहद लाभकारी योगासन है. मकरासन रीढ़ की हड्डी की संरचना को संतुलित बनाए रखने में मदद करता है और उसमें लचीलापन बढ़ाता है. यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो पीठ दर्द, स्लिप डिस्क जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसका नियमित अभ्यास रीढ़ की हड्डी को मजबूत और स्वस्थ बनाता है.
इसके अलावा, मकरासन मानसिक तनाव और चिंता को कम करने में सहायक होता है. इस आसन के अभ्यास से मस्तिष्क को शांति मिलती है और एकाग्रता बढ़ती है.
आयुष मंत्रालय भी मानता है कि मकरासन करने से दिमाग को आराम मिलता है और हम शांत महसूस करते हैं. इस आसन को रोज करने से मन शांत रहता है और चिंता कम होती है. यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है.
मकरासन पाचन तंत्र को मजबूत करने में मदद करता है. इस आसन को करते समय शरीर पेट के बल जमीन पर लेटा होता है, जिससे पेट पर हल्का दबाव पड़ता है. यह दबाव पाचन अंगों को सक्रिय करता है. इस आसन को करते वक्त जब गहरी और धीमी सांस लेते हैं, तो शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह बढ़ता है, जिससे पाचन क्रिया बेहतर होती है और गैस, कब्ज और अपच जैसी समस्याओं में राहत मिलती है.
आयुष मंत्रालय मकरासन करने की विधि भी बताता है. इसके लिए पैरों को चौड़ा करके, पंजे बाहर की ओर करके पेट के बल लेट जाएं. दोनों हाथों को मोड़कर दाहिनी हथेली को बाईं हथेली पर रखें. सिर को अपने हाथों के बाईं या दाईं ओर रखें. आंखें बंद रखें और पूरे शरीर को आराम दें. यह मकरासन है.
–
एमटी/केआर
The post मकरासन: बेहतर पाचन के साथ तनाव होता है दूर, अभ्यास का तरीका भी आसान appeared first on indias news.
You may also like
किशोर के साथ कुकर्म करने वाला टेनरी संचालक और उसका मैनेजर गिरफ्तार
क्या खत्म हो गया है Guillermo Rojer और Kara Leona का रिश्ता?
दामाद के स्वागत में हुई चिकन पार्टी बनी काल, सास-जमाई की मौत, 3 की हालत नाज़ुक, फूड प्वाइजनिंग का मामला
झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर सत्ता पक्ष ने बनाई रणनीति
IND vs ENG 5th Test: भारत ने पहले दिन 204 रन पर गंवाए 6 विकेट, नायर-सुंदर की साझेदारी ने संभाली पारी