Mumbai , 17 जुलाई . अभिनेता पुलकित सम्राट ने शालिनी पांडे और वरुण शर्मा के साथ फिल्म ‘राहु केतु’ की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पर की.
पुलकित सम्राट ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर घोषणा की कि उन्होंने अपकमिंग फिल्म ‘राहु केतु’ की शूटिंग पूरी कर ली है. अभिनेता ने Thursday को इंस्टाग्राम पर वरुण शर्मा और फिल्म के कलाकारों और क्रू के साथ तस्वीरें साझा कीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “राहु केतु सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि अंतरिक्ष का सफर है.”
एक वीडियो में पुलकित वरुण को गले लगाते नजर आ रहे हैं, वहीं अगली वीडियो में वरुण शर्मा मजाकिया अंदाज में पुलकित को कह रहे हैं, “पुलकित के साथ यह मेरी पांचवीं फिल्म है. मैं धन्य हूं कृति खरबंदा का; इसके साथ 60 दिन बिताना मुश्किल है.”
तस्वीरों में पूरी टीम केक काटकर जश्न मनाती नजर आ रही है. विपुल विग के निर्देशन में बन रही ‘राहु-केतू’ में पुलकित सम्राट और शालिनी पांडे के साथ वरुण शर्मा भी अहम भूमिका में हैं. सम्राट और वरुण की जोड़ी हिट कॉमेडी ‘फुकरे’ में साथ काम कर चुकी है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.
फिल्म की शूटिंग पारंपरिक पूजा समारोह के साथ शुरू हुई थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो अभिनेता ने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे.
शेयर की गई तस्वीरों में से एक में वह हाथ में क्लैप बोर्ड पकड़े हुए दिखे थे. पोस्ट के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “तारे भी लाइन पे लग गए क्योंकि हमारे राहु-केतू बिल्कुल सही जगह हैं! तैयार हो जाओ, हम तुम्हारी कक्षा में प्रवेश करने वाले हैं! ‘राहु केतू’ की शूटिंग शुरू, सिनेमाघरों में जल्द मिलते हैं.”
फिल्म की शूटिंग Himachal Pradesh के खूबसूरत शहर कसोल में भी हुई है, जिसका अपडेट भी उन्होंने फैंस को दिया था. इंस्टाग्राम पर शेयर पोस्ट में अभिनेता को शॉट्स के बीच में एक कुत्ते के साथ खेलते हुए और एक घोड़े को सहलाते हुए देखा गया था. उन्होंने पोस्ट में कम नींद और पहाड़ों वाली मैगी का भी जिक्र किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो सम्राट जल्द ही ओटीटी डेब्यू ‘ग्लोरी’ में दिखेंगे, जिसमें वह एक बॉक्सर की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
–
एनएस/केआर
The post पुलकित सम्राट के ‘राहु केतु’ की शूटिंग पूरी, एक्टर बोले ‘फिल्म नहीं ये अंतरिक्ष का सफर’ first appeared on indias news.
You may also like
छांगुर बाबा एक विवादास्पद धर्म प्रचारक, जो लंबे समय से धर्मांतरण में लिप्त : आनंद परांजपे
अमित चावड़ा को बनाया गया गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष, तुषार चौधरी नियुक्त किए गए विधायक दल के नेता
भारत के रेल और तकनीकी परिवर्तन के सूत्रधार अश्विनी वैष्णव, जिन्होंने लिखी नई इबारत
इकरा हसन को सहारनपुर एडीएम के अपमानित करने को मुद्दा बनाएगी सपा, मुजफ्फरनगर में महापंचायत का ऐलान
Damoh: नया बिजली मीटर लगाने के लिए लाइनमैन ने मांगी रिश्वत, 6000 लेते सागर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोचा