New Delhi, 8 अक्टूबर . देश के उपPresident सीपी राधाकृष्णन ने Government, राज्य और केंद्र, के मुखिया के तौर पर 24 साल पूरे करने पर Prime Minister मोदी को बधाई दी.
उन्होंने Wednesday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि Prime Minister Narendra Modi को समर्पित सेवा के 24 वर्ष पूरे करने और Government के मुखिया के रूप में (पहले राज्य स्तर पर और अब India के प्रधान सेवक) के रूप में 25वें गौरवशाली वर्ष में प्रवेश करने पर हार्दिक बधाई.
उपPresident ने लिखा कि राष्ट्र प्रथम के आपके दृष्टिकोण ने India को एक नाजुक पांच अर्थव्यवस्थाओं से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदल दिया है. इसने 25 करोड़ लोगों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाला है.
उन्होंने लिखा कि आपकी यात्रा लाखों लोगों को प्रेरित करती है, जो धर्म, कर्तव्यबोध और सेवा भाव में निहित है. गरीबों को सशक्त बनाने, आत्मनिर्भर India को बढ़ावा देने से लेकर India के सांस्कृतिक गौरव को पुनर्जीवित करने तक, आपका नेतृत्व 2047 में एक विकसित India का मार्ग प्रशस्त करता है.
उन्होंने लिखा कि आप शक्ति, दूरदर्शिता और समर्पण के साथ हमारे राष्ट्र का मार्गदर्शन करते रहें.
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Prime Minister मोदी को बधाई और शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि राष्ट्र और जनसेवा को समर्पित 24 वर्ष. यह दिन पूरे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जब निःस्वार्थ भाव से जनसेवा को समर्पित एक कर्मयोगी ने संवैधानिक शपथ लेकर लोगों की समस्याओं को अपना मानकर उनका निवारण शुरू किया और ये समस्याएं इतिहास बनती चली गईं. इन 24 वर्षों में, चाहे Gujarat के किसानों, महिलाओं, उद्योग और शिक्षा का कायाकल्प करना हो या फिर Prime Minister के रूप में देश की सुरक्षा, गरीबों के कल्याण और पिछड़े, दलित व जनजातीय समुदाय सहित सभी वर्गों का उत्थान करना हो, आपने यह सिद्ध कर दिया कि जब विजन ‘राष्ट्रप्रथम’ हो और मिशन ‘विकसित भारत’, तब एक नेतृत्व कैसे करोड़ों लोगों के जीवन में परिवर्तन ला सकता है.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
'मेरी संपत्ति की वारिस…', IPS अधिकारी पूरन कुमार ने सुसाइड से पहले किसके नाम की वसीयत? 3900 शब्दों में लिखी आपबीती
रणवीर शौरी मां को याद कर हुए भावुक, बोले-तब से हर साल मैं इस रात रोता हूं
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कर सकते हैं वापसी
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कर सकते हैं वापसी
Rohit Sharma: रोहित शर्मा फिर बने कप्तान, लेकिन अब संभालेंगे इस टीम की...