Next Story
Newszop

झारखंड के गिरिडीह में पेड़ पर लटका मिला मां-बेटे का शव, बेटी की लाश तालाब से बरामद

Send Push

गिरिडीह, 1 अप्रैल . झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत तिसरी प्रखंड के बरदौनी गांव में मंगलवार को एक महिला और उसके दो बच्चों का शव एक तालाब के पास से बरामद हुआ.

महिला रेणु टुडू और उसके छह साल के पुत्र सचित हेंब्रम का शव तालाब के किनारे एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला, जबकि उसकी आठ साल की बच्ची सरिता हेंब्रम का शव तालाब में तैरता पाया गया.

पुलिस ने इस मामले में महिला के पति चारो हेंब्रम को हिरासत में लिया है.

घटना की जानकारी मंगलवार को गांव के लोगों को तब हुई, जब कुछ लोग तालाब की तरफ गए थे. उन्होंने पेड़ पर महिला और बच्चे का शव लटकता देखा. खबर तेजी से बरदौनी सहित आसपास के गांवों में फैली.

इसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोग जुट आए. इसी बीच लोगों ने तालाब में बच्ची का भी शव तैरता देखा. ग्रामीणों ने ही उसे बाहर निकाला.

सूचना पाकर लोकाई-नयनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में महिला के पति और बच्चों के पिता को हिरासत में लिया गया. उससे पूछताछ जारी है.

बताया जा रहा है कि एक दिन पहले चारो हेंब्रम और उसकी पत्नी रेणु टुडू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. पड़ोसियों ने झगड़ा शांत कराया था.

माना जा रहा है कि तीनों की मौत के पीछे पति-पत्नी का विवाद है. जिस तालाब के पास तीनों के शव मिले हैं, वह उनके घर से करीब ढाई किलोमीटर दूर है.

पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह साफ नहीं हो पाया है कि महिला ने अपने दोनों बच्चों की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली या फिर किसी ने तीनों की हत्या कर दी.

स्थानीय ग्रामीण इस घटना में चारो हेंब्रम की भूमिका को संदिग्ध मान रहे हैं. घटनास्थल पर पहुंचे खोरीमहुआ सबडिविजन के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि पुलिस इस मामले में सभी संभावनाओं पर तहकीकात कर रही है. फिलहाल हम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाए हैं. फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

एसएनसी/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now