गाजियाबाद, 12 अक्टूबर . दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में Police और बाइक सवार बदमाशों के बीच Sunday को मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है, जबकि उसके साथी को Police ने मौके से गिरफ्तार कर लिया.
घटना इंदिरापुरम के कनावनी इलाके की है, जहां इंदिरापुरम थाना Police नियमित रूप से जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक संदिग्ध अवस्था में नजर आए. Police ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे बाइक की रफ्तार तेज कर भागने लगे.
Police टीम ने तुरंत उनका पीछा किया. कुछ दूर जाकर खड़ंजे पर उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई और दोनों गिर पड़े. खुद को Police से घिरा देख बदमाशों ने 315 बोर के अवैध तमंचे से Policeकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में Police ने भी गोली चलाई, जो एक बदमाश के दोनों पैरों में जा लगी.
इंदिरापुरम एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान अमन उर्फ मोंटी के रूप में हुई है. वहीं, Police ने उसके साथी अभिषेक को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाश दिल्ली-एनसीआर में लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और खासतौर पर महिलाओं और बुजुर्गों को अपना निशाना बनाते थे.
Police की शुरुआती पूछताछ में दोनों ने कबूल किया है कि वे दिल्ली-एनसीआर में लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. वे पहले मोटरसाइकिल पर घूमकर रेकी करते थे और फिर मौका मिलते ही महिलाओं और बुजुर्गों से चेन, मोबाइल और अन्य कीमती सामान छीनकर फरार हो जाते थे.
उन्होंने बताया कि Police ने बदमाशों के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है.
Police के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सराहनीय कार्य के लिए Police टीम को इनाम देने की भी घोषणा की है. घायल बदमाश अमन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
–
एसएके/डीकेपी
You may also like
यूपी में पांच बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ भागकर शादी की तस्वीर साझा की
हनुमान चालीसा के बीच अचानक से आ गया बंदर, आते ही किया ऐसा काम देखकर आंखें फटी रह जाएंगी
दिल्ली में इस साल अभी तक 199 दिन हवा रही साफ : सिरसा
दिल्ली में 'जनरल गश्त' अभियान : आधी रात से तड़के तक सड़कों पर रही पुलिस की जबर्दस्त मौजूदगी
Satellite Toll System In India: रूस, अमेरिका और यूरोप... किसी पर नहीं भरोसा! टल गया सैटेलाइट टोल सिस्टम शुरू करने का प्लान