बीजिंग, 18 जुलाई . संयुक्त राष्ट्र स्थित चीन के उप प्रतिनिधि कंग श्वांग ने 17 जुलाई को सीरिया सवाल पर यूएन सुरक्षा परिषद की खुली आपात बैठक पर भाषण देते हुए सीरिया पर इजरायली हमले की निंदा की.
कंग श्वांग ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में इजरायल ने सीरिया के कई क्षेत्रों पर हवाई हमला किया. इजरायल की कार्रवाइयों ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों का गंभीर उल्लंघन किया है, सीरिया की प्रभुसत्ता, सुरक्षा और प्रादेशिक अखंडता का अतिक्रमण किया और सीरिया की शांति, स्थिरता तथा राजनीतिक संक्रमण में नए जटिल तत्व लाए हैं. चीन साफ तौर पर इसकी निंदा करता है. चीन इजराइल से फौरन ही सीरिया पर सैन्य हमला बंद करने और यथाशीघ्र ही सीरिया की भूमि से हटने की अपील करता है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मान्यता है कि गोलान क्षेत्र सीरिया की भूमि है. सीरिया की प्रभुसत्ता, एकीकरण और अखंडता का समादर और सम्बंधित यूएन सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव लागू करने चाहिए.
कंग श्वांग ने कहा कि वर्तमान में मध्य पूर्व में ज्वलंत मुद्दे एक के बाद एक पैदा हो रहे हैं, नए व पुराने प्रतिद्वंद मिश्रित हैं और मुठभेड़ बनी हुई है. ऐसी स्थिति मध्य पूर्व के विभिन्न देशों के हितों में नहीं है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समान हितों के प्रतिकूल भी है. सुरक्षा परिषद को मध्य पूर्व में चिरस्थाई सुरक्षा के लिए सक्रिय कोशिशें करनी चाहिए. चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ इसके लिए रचनात्मक भूमिका निभाने को तैयार है.
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एएस/
The post चीन ने यूएन सुरक्षा परिषद में सीरिया पर इजरायल के हमले की निंदा की first appeared on indias news.
You may also like
उत्तराखंड में सेब क्रांति का आगाज : नई तकनीक से सेब की खेती कर रहे 100 किसानों को मिला सम्मान
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : कॉन्वे के नाबाद 59 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया
अजीबोगरीब घटना: अंतिम संस्कार के दौरान जिंदा हुआ बुजुर्ग
अगर अचानक किसी को आने लगे हार्ट अटैक तो घबराएं नहीं। ये 5 देसी उपाय दे सकते हैं ज़िंदगी की नई सांस, जानिए कैसे करें तुरंत इलाज˚
स्वच्छता अभियान को सफल बनाना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी : आशीष सूद