दिल्ली, 15 अक्टूबर . Bollywood सिनेमा की बीते जमाने की पॉपुलर नृत्यांगना और Actress मधुमती का निधन 87 वर्ष की आयु में हो गया है.
एक्ट्रेस को उनके शानदार डांस की वजह से जाना जाता था और उनकी तुलना डांसर हेलन से होती थी. खबर सामने आने के बाद से Bollywood सेलेब्स उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं. अक्षय कुमार, चंकी पांडे और विंदू दारा सिंह ने पोस्ट शेयर कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है.
अक्षय कुमार ने social media पर एक स्टोरी पोस्ट की है जिसमें वे नृत्यांगना और Actress मधुमती के साथ दिख रहे हैं. अक्षय ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी पहली गुरु, जिनसे मैंने डांस के बारे में सब कुछ सीखा. आपके कदमों को देखकर मैंने डांस सीखा, हर अदा, हर एक्सप्रेशन में आपकी याद हमेशा रहेगी.”
वहीं विंदू दारा सिंह ने नृत्यांगना मधुमती की फोटोज शेयर कर लिखा, “हमारी शिक्षिका और मार्गदर्शक मधुमती जी की आत्मा को शांति मिले. हममें से कई लोगों ने इस महान हस्ती से नृत्य सीखा और उनके प्यार और आशीर्वाद से भरपूर एक सुंदर जीवन जिया.”
चंकी पांडे ने भी नृत्यांगना की फोटो शेयर कर दुख जाहिर किया है. एक्टर ने भी मधुमती से डांस सीखा था.
बता दें कि मधुमती का जन्म Maharashtra के एक गांव में साल 1938 में हुआ था. मधुमती ने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्म से बतौर डांसर की थी, जिसके बाद उन्होंने खुद को सिर्फ मराठी तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि अपना कला का प्रदर्शन भोजपुरी, पंजाबी, मराठी, दक्षिण भारतीय और हिंदी सिनेमा में भी किया. उनका डांस पर्दे पर इतना हिट हुआ कि उनकी तुलना डांसर हेलन से होने लगी.
नृत्यांगना मधुमती ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ से की थी. उन्होंने अपने पति के साथ अजंता आर्ट्स मंडली के साथ भी काफी सालों तक काम किया था, जो भारतीय सेना के लिए शो करती थी.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो मधुमती ने 19 साल की उम्र में शादी कर ली थी और साल 1977 में डांस छोड़ दिया, लेकिन पति की मौत के बाद उन्होंने Mumbai में मधुमती नृत्य अकादमी खोली और वहां डांस में खुद को समर्पित कर दिया था.
–
पीएस/एएस
You may also like
ग्रेटर नोएडा में अवैध कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई, चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त, दो लाख रुपए का जुर्माना
मध्य प्रदेश: क्राइम ब्रांच ने भोपाल के मछली परिवार के सदस्यों से की पूछताछ
करीना पांडे ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता से की खास अपील
छत्तीसग ढ़: कोंडागांव में 5 लाख की इनामी नक्सली गीता उर्फ कमली सलाम ने किया आत्मसमर्पण
'टेंशन ज्यादा, सैलरी कम, H-1B के लिए मेहनत बेकार', अमेरिका में काम करने वाले ने बताया- क्या हैं दिक्कतें