मुजफ्फरपुर, 17 अप्रैल . बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में किसान सब्जी का उत्पादन करते हैं. सब्जी उत्पादक किसानों को सही दाम मिले, इसे लेकर सरकार प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति का गठन कर रही है.
प्रेम कुमार ने बताया कि संघ के माध्यम से राज्य में 407 प्रखंडों में समिति बन चुकी है. प्रदेश के सभी प्रखंडों में समिति का गठन कर दिया जाएगा. इन समितियों को तत्काल फर्नीचर, लैपटॉप और कार्यालय प्रबंधन के लिए दिए जा रहे हैं. इससे सब्जी के भंडारण और विपणन के आंकड़ों का कंप्यूटरीकरण किया जाएगा.
मंत्री ने मुजफ्फरपुर परिसदन में प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति के आधारभूत संरचना निर्माण कार्य के शिलान्यास के मौके पर कहा कि यह पहल न केवल कृषकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाएगी, बल्कि आत्मनिर्भर बिहार की परिकल्पना को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगी. समिति के जरिए अब सब्जी के किसानों को उचित मूल्य मिल सकेगा.
उन्होंने कहा कि देश में सब्जी उत्पादन के मामले में बिहार तीसरे नंबर पर है. इसे और आगे ले जाने के लिए व्यवस्था की जा रही है ताकि किसानों की स्थिति और बेहतर हो.
पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने राजद विधायक रीतलाल यादव के मामले में कहा कि जो भी कानून तोड़ेगा, वह निश्चित रूप से जेल जाएगा. अपराध से जुड़े मामलों में जब राजद के लोगों पर पुलिस की कार्रवाई होती है, तो वे विरोध करने लगते हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है और जो भी यहां कानून तोड़ेगा और अपराध करेगा, उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी. बिहार के लोग जानते हैं कि राजद के लोगों पर ही इतने मामले क्यों दर्ज रहे हैं.
–
एमएनपी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Google Gemini Photo Editing: Google Gemini हुआ और भी स्मार्ट, अब आसानी से एडिट करें अपनी तस्वीरें
पहलगाम हमला: बैसरन घाटी को संभालने की ज़िम्मेदारी किसकी है, यह पर्यटकों के लिए कब खुलती और बंद होती है?
मध्य प्रदेश के किसानों को पराली जलाने पर एक साल के लिए किसान सम्मान निधि सहायता और एमएसपी का लाभ नहीं मिलेगा
'वो मेरी बहन को देख सीटी बजाता था…', अपने ही दोस्त की हत्या करने वाले का कबूलनामा
गाय को क़त्ल करके बनाई जाती है सेंकडो चीजे, आप भी इस्तेमाल करते है ये सब प्रोडक्ट‹ 〥