सारण, 11 अक्टूबर . उपPresident सीपी राधाकृष्णन ने बिहार दौरे पर हैं. उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर Saturday को सारण में जेपी के राष्ट्रीय स्मारक पर उन्हें पुष्प अर्पित कर नमन किया.
इस दौरान उनके साथ बलिया यूपी के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, सारण जिलाधिकारी, डीआईजी, एसएसपी सहित तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.
उपPresident सीपी राधाकृष्णन ने बिहार के सारण जिले में सीताब दियारा गांव में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक घर का दौरा किया, जहां महान नेता के अभिलेख और स्मृति चिन्ह रखे हुए हैं.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “India रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायणजी की 123वीं जयंती पर बिहार के सारण जिले में उनके पैतृक गांव सीताब दियारा में उनके स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.”
उपPresident ने बाद में लाला टोला, सिताब दियारा स्थित जयप्रभा स्मृति भवन में प्रदर्शनी गैलरी का अवलोकन किया. उन्होंने सीताब दियारा में स्थित ‘प्रभावती पुस्तकालय’ का भी भ्रमण किया, जिसे लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पत्नी प्रभावती देवी की स्मृति में स्थापित किया गया है.
इससे पहले, उपPresident ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “India रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर मैं एक सच्चे लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के समर्थक की विरासत को नमन करता हूं. निडर स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और दूरदर्शी नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने अपना जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया.”
उन्होंने लिखा, “19 साल की आयु में मुझे उनके ‘संपूर्ण क्रांति’ आंदोलन में शामिल होने और पूरे जोश व समर्पण के साथ भाग लेने का गौरव मिला. उनका दृष्टिकोण और आदर्श मुझे और अनगिनत अन्य लोगों को एक न्यायसंगत और स्वतंत्र India के लिए कार्य करने की प्रेरणा देते हैं. मेरी यही कामना है कि उनकी विरासत सदैव हमारे लिए मार्गदर्शक बनती रहे.”
बिहार दौरे पर आए उपPresident सीपी राधाकृष्णन का लोकनायक जयप्रकाश नारायण Patna एयरपोर्ट पर Governor आरिफ मोहम्मद खान और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
–
डीसीएच/वीसी
You may also like
बिहार में एनडीए बहुमत से सरकार बनाएगा: मनन कुमार मिश्रा
विदेशी निवेशकों की वापसी, अक्टूबर में अब तक 3,300 करोड़ रुपए से अधिक निवेश किए
सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर और डिंडौरी में हल्की बारिश के आसार
Deepti Sharma के पास इतिहास रचने का मौका, India Women's के लिए ODI में सिर्फ Jhulan Goswami ही कर सकी हैं ये कारनामा
खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी` फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस