New Delhi, 12 नवंबर . केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा 4 से लेकर 10 नवंबर तक इक्वाडोर, बोलीविया और क्यूबा के दौरे पर थे. इस दौरान मार्गेरिटा ने तीनों देशों के साथ हितधारकों से संपर्क स्थापित करने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई.
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री ने इक्वाडोर और बोलीविया में नए भारतीय दूतावासों का उद्घाटन भी किया. उनके दौरे की शुरुआत पहले चरण में हुई, जब वह 4 से 5 नवंबर तक इक्वाडोर में रहे और वहां के President डैनियल नोबोआ अजिन से मुलाकात की.
उन्होंने विदेश मामलों और मानव गतिशीलता मंत्री मारिया गैब्रिएला सोमरफेल्ड रोसेरो और कृषि मंत्री के साथ आपसी हितों के मामलों पर बैठकें कीं.
विदेश मंत्रालय की ओर से साझा जानकारी के अनुसार, मार्गेरिटा ने क्विटो में वहां के विदेश मंत्री के साथ भारतीय दूतावास खोलने की घोषणा की और भारतीय और इक्वाडोर के राजनयिक प्रशिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
India के विदेश राज्य मंत्री ने इक्वाडोर के उम्मीदवारों को डिजिटल, एआई और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों सहित आईटीईसी प्रशिक्षण स्लॉट का उपयोग जारी रखने के लिए आमंत्रित किया.
वहीं, दोनों पक्षों ने 2026 की पहली छमाही में India में अगला विदेश कार्यालय परामर्श आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की. अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने क्विटो में नायकों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके अलावा, पबित्रा मार्गेरिटा ने इक्वाडोर में व्यापार और भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत की.
इक्वाडोर से मार्गेरिटा बोलीविया दौरे पर पहुंचे. वहां उन्होंने 8 नवंबर को राजधानी ला पाज में नवनिर्वाचित President रोड्रिगो पाज और उपPresident एडमंड लारा के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने India के Prime Minister Narendra Modi और President द्रौपदी मुर्मू की शुभकामनाएं भी उन्हें दीं.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद, उन्होंने नए President के साथ एक संक्षिप्त बैठक की और बोलीविया और उसके लोगों के विकास के लिए India के निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया.
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री ने ला पाज नगर पालिका के मल्लासा पार्क में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और “एक पेड़ मां के नाम” पहल के तहत एक पौधा भी लगाया.
पबित्रा मार्गेरिटा ने ला पाज में भारतीय दूतावास के नए भवन का उद्घाटन भी किया और ‘वंदे मातरम’ के 150वें वर्ष समारोह में शामिल हुए. यहां उन्होंने व्यापार, संस्कृति, भारतीय समुदायों के प्रतिनिधियों और आईटीईसी विद्वानों के साथ बातचीत की.
विदेश दौरे के आखिरी चरण में, 9-10 नवंबर तक, क्यूबा में मार्गेरिटा ने President मिगुएल डियाज-कैनेल बरमुडेज, उप Prime Minister एडुआर्डो मार्टिनेज डियाज और उप Prime Minister और विदेश व्यापार एवं विदेशी निवेश मंत्री ऑस्कर पेरेज-ओलिवा से मुलाकात की.
इन नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान दोनों देशों ने आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मामलों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने क्यूबा के कार्यवाहक विदेश मंत्री गेरार्डो पेनाल्वर पोर्टल से भी मुलाकात की. इस मुलाकात का उद्देश्य चल रहे सहयोग पर विचारों को साझा करना और जुड़ाव के नए क्षेत्रों की खोज करना था.
India और क्यूबा के बीच आपराधिक मामलों पर पारस्परिक कानूनी सहायता संधि और सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम पर प्रोटोकॉल पर दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर किए. मार्गेरिटा ने क्यूबा के राष्ट्रीय नायक जोस मार्टी स्मारक और हवाना में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और फिदेल कास्त्रो केंद्र का दौरा किया.
विदेश राज्य मंत्री ने तूफान मेलिसा के बाद क्यूबा के उप प्रधानमंत्रियों को 20 टन एचएडीआर राहत सामग्री सौंपी. इस समारोह में स्वास्थ्य, उद्योग, विदेश व्यापार एवं सहयोग, पर्यटन आदि क्षेत्रों के कई उप-मंत्री भी उपस्थित रहे.
तीन देशों के दौरे पर पबित्रा मार्गेरिटा ने स्वास्थ्य एवं फार्मा, आयुर्वेद और योग, डिजिटल तकनीक जैसे डीपीआई और यूपीआई, एआई और नवाचार, महत्वपूर्ण खनिजों, वस्त्र और पर्यटन सहित व्यापार को बढ़ावा देने और लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने के लिए भारतीय फिल्मों, फैशन और खाद्य महोत्सवों के आयोजन सहित द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के मुद्दों पर चर्चा की.
–
केके/एबीएम
You may also like

Exit Poll के बाद महागठबंधन की चिंताएँ बढ़ीं, विधायकों को बिहार से बंगाल शिफ्ट करने की योजना

जय हो भजनलाल जी की ! भ्रष्टाचार, लापरवाही और अनुशासनहीनता के 13 कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई –

दुनिया की सबसे छोटी पेन ड्राइव, मोबाइल-लैपटॉप से निकालने की नहीं पड़ेगी जरूरत, स्टोरेज भी बंपर

दिल्ली में कार ब्लास्ट करने वाले आतंकी की पहचान हुई, धमाके से पहले मस्जिद गया था उमर उन नबी

SUV मार्केट में मचने वाला है धमाल! दिसंबर में आएगी नई Kia Seltos, Creta और Grand Vitara से होगी टक्कर




