Patna, 18 सितंबर . बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में Thursday को नवगठित बिहार प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से प्रत्याशी चयन की जिम्मेदारी पार्टी आलाकमान को सौंप दी गई. बैठक में सदस्यों ने अपनी राय रखते हुए आलाकमान को अधिकृत करने का समर्थन किया और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के आह्वान पर सभी ने हाथ उठाकर प्रस्ताव पारित किया.
बैठक में 24 सितंबर को Patna में होने वाली अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की विस्तारित बैठक पर भी चर्चा हुई. आजादी के बाद पहली बार बिहार में सीडब्ल्यूसी की बैठक होने जा रही है, जिसे लेकर कांग्रेस नेताओं में खासा उत्साह है. इस अवसर पर तैयारियों को कार्यरूप देने पर जोर दिया गया.
इसके अलावा 26 सितंबर को प्रियंका गांधी की पहली बिहार जनसभा के मद्देनजर विशेष चर्चा की गई और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया. हाल ही में प्रियंका गांधी राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा में दरभंगा में शामिल हुई थीं और दो दिनों तक उसका हिस्सा रही थीं.
बैठक में बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान मौजूद रहे. इस मौके पर कई नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की, जिनमें आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश संगठन मंत्री पंकज सिंह, आप के पूर्व जिला सचिव बी.डी. झा और व्यापारी बंशी धर झा प्रमुख हैं.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
बिहार विधानसभा: 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को नतीजों का एलान, जानिए अहम बातें
दिवाली से पहले सरकार का तोहफा! DA में 3% की बढ़ोतरी, जानें किसे कितना फायदा
Diwali Special – जीवन में खुशहाली पाने के लिए दिवाली के दिन करें ये काम, जानिए पूरी डिटेल्स
लोकाह: चैप्टर 1 - चंद्रा ने केरल में बनाया नया रिकॉर्ड
ज़ुबीन गर्ग केस: एसआईटी की समय-सीमा समाप्त, सिंगापुर से कोई सहयोगी नहीं पहुंचा